जब इस वेब सीरीज में हीरोइन ने अपने ससुर को दिए वचन के लिए बनाए 5-5 भाइयों के साथ संबंध, देखें..…..
In this web series, when the heroine tied up with 5-5 brothers for the promise given to her father-in-law, see.....

पिछले कुछ समय से ओटीटी प्लेटफॉर्म लगातार एक से बढ़कर एक कंटेंट लेकर ला रहा है ! जिसकी वजह से ओटीटी प्लेटफॉर्म की लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है ! इस प्लेटफार्म में आपको हर तरह के web-series देखने को मिल जाएंगे ! जिनमें से कुछ के विषय थोड़े अलग होते हैं ! लेकिन वह इस समाज की सच्चाई को सामने लाकर रखते हैं !
ऐसा ही एक वेब सीरीज लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है ! इस वेब सीरीज का नाम पांचाली है ! इस चीज में अनुप्रिया गोयंका द्वारा मुख्य भूमिका निभाई जा रही है ! आपको इस वेब सीरीज में अनुप्रिया के साथ अमन वर्मा , उपेंद्र चौहान , रोहन प्रताप सिंह और समृद्ध बावा भी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे !
इस वेब सीरीज की कहानी में अनुप्रिया एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही है ! जो अपने ससुर को दिए वचन की खातिर अपनी सारी हदें पार कर जाती है ! बता दें कि इस सीरीज को 2019 में रिलीज किया गया था ! लेकिन एक बार फिर से सोशल मीडिया पर इस सीरीज के वेब सीरीज के वीडियो क्लिप ट्रेंड कर रहे हैं ! इस सीरीज की कहानी एक इस तरह की लड़की की है ! जो अपने पिता समान ससुर की बातों का मान रखने के लिए सगे पांच भाइयों के साथ संबंध बनाती है !
वेब सीरीज में अनुप्रिया ने दिए बेहद बोल्ड सीन
इस वेब सीरीज में अनुप्रिया का किरदार सबसे अहम किरदार माना माना जा रहा है ! इस वेब सीरीज में काफी रोमांस भी देखने को मिलता है ! बात करें अनुप्रिया की तो इस वेब सीरीज में उनका एक बेटा भी है ! लेकिन बेटे के पिता को लेकर कोई भी जानकारी नहीं है !यह कोई नहीं जानता कि इस बेटे का पिता कौन है ! भूमि का किरदार निभा रही अनुप्रिया अपने बच्चे और परिवार के चार भाइयों योगी ,नंदू जीनू , बली के साथ एक ही घर में रहती है !
इस वेब सीरीज में आपको एक ऐसा मोड भी देखने को मिलेगा जब भूमि को प्यार हो जाता है ! दरअसल चारों भाइयों का सबसे छोटा भाई जब गांव वापस आता है ! तो उनके भाई चाहते हैं कि वह भी भूमि से शादी कर ले ! लेकिन वह शादी करने से मना कर देता है ! इसी दौरान भूमि को सबसे छोटे भाई से प्यार हो जाता है ! यह मोड नहीं उत्सुकता भर देता है ! इस वेब सीरीज में आप को एक से बढ़कर के बोल्ड सीन देखने को मिलेंगे ! यह वेब सीरीज अबतक की सबसे बोल्ड वेब सीरीज में से एक है !
लोग आज भी इस वेब सीरीज को देखना बेहद पसंद करते है ! बता दें कि इस वेब सीरीज को इस तरह से बनाया गया है ! इस विषय बनी इस वेब सीरीज को आप अकेले में ही देख सकते हैं ! एक्ट्रेस अनूप्रिया ने वेब सीरीज ‘पंचाली’ में बेहद बोल्ड सीन दिए हैं ! इतना ही नहीं इन्हें टेलीविजन की बेहतरीन एक्ट्रेसेस माना जाता है ! इस वेब सीरीज में एक्ट्रेस ने जमकर हॉट सीन दिए हैं ! जिसकी वजह से अनुप्रिया काफी फेमस हो गई है !