अजब गजब

Jio और Airtel की होड़ में यूजर्स की कटी चांदी, इस शहर में मिलेगा अनलिमिटेड फ्री 5G स्पीड इंटरनेट…. जाने आपका शहर भी है लिस्ट में….

In the competition of Jio and Airtel, users will get unlimited free 5G speed internet in this city. Know your city is also in the list.

Join us Now

हमारे Talegram से जुड़े
Join Now
हमारे Google News से जुड़े
Join Now

भारती एयरटेल और रिलायंस जियो दोनों ही कंपनियां ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को अपने 5G नेटवर्क से जोड़ना चाहती हैं और तेजी से अपनी 5G सर्विस रोल आउट कर रही हैं। उनकी तरफ से एक के बाद एक नए शहरों में यूजर्स को 5जी स्पीड का फायदा दिया जा रहा है और फिलहाल ये सेवाएं बिल्कुल मुफ्त हैं। भारत के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक लद्दाख में अब रिलायंस जियो और एयरटेल दोनों की 5जी सेवाएं हैं।

रिलायंस जियो हिमालय की गोद में बसे केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में दो दिन पहले अपनी 5जी सेवाएं शुरू करते हुए यहां 5जी का लाभ देने वाली पहली दूरसंचार कंपनी बन गई। ऐसे में एयरटेल को कहां पीछे छोड़ा जा सकता था। Airtel ने भी 12 अप्रैल को इस शहर में अपने यूजर्स को 5G का लाभ देने की घोषणा की है और अब Jio-Airtel दोनों नेटवर्क को नेक्स्ट-जेनरेशन 5G स्पीड मिल रही है। खासकर पर्यटक इस बदलाव से काफी खुश हैं।

Reliance Jio ने 10 अप्रैल को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में अपनी 5G कनेक्टिविटी शुरू की और ऐसा करने वाला लेह-लद्दाख में 5G लॉन्च करने वाला पहला टेलीकॉम ऑपरेटर बन गया। कंपनी ने बताया कि अब जियो वेलकम ऑफर के लिए यूजर्स को इनवाइट भेजे जा रहे हैं और वे फ्री में 1Gbps+ स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा का लुत्फ उठा सकेंगे। इसके लिए उन्हें अलग से कोई भुगतान नहीं करना होगा।

Airtel का 5G भी सिर्फ दो दिनों में पहुंच गया

जियो से चल रही प्रतिस्पर्धा के चलते एयरटेल ने भी यहां 48 घंटे के भीतर अपनी 5जी प्लस सेवा शुरू कर दी। इसके बाद इसके यूजर्स को लेह और कारगिल में मौजूदा 4जी स्पीड से 20 से 30 गुना तेज इंटरनेट स्पीड का फायदा मिलेगा। एयरटेल ने कहा कि उसकी कोशिश देश के दूर-दराज के इलाकों को लेटेस्ट नेटवर्क से जोड़ने की है, ताकि सभी को इसका फायदा मिल सके। आपको बता दें, हाल ही में Airtel पोर्ट ब्लेयर में 5G रोलआउट करने वाली पहली टेलीकॉम कंपनी बनी है और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में भी उसे 5G स्पीड मिल रही है।

कमाल की 5G स्पीड और फ्री में अनलिमिटेड डेटा

अगर आपके पास 5G स्मार्टफोन है और आपके क्षेत्र में 5G सेवाओं का लाभ मिल रहा है, तो आपको बिना किसी अतिरिक्त भुगतान के असीमित 5G डेटा मिल रहा है। Jio अपने यूजर्स को वेलकम ऑफर के तहत यह फायदा दे रहा है, वहीं Airtel के सभी 5G यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा मिल रहा है। हालांकि, इसके लिए किसी भी पोस्टपेड प्लान या कम से कम 239 रुपये वाले प्रीपेड प्लान से रिचार्ज कराना जरूरी है। अगर ऐसा होता है तो डेली डेटा कैप हट जाएगी और अनलिमिटेड डेटा फ्री में मिलेगा।

बॉलीवुड की मशाला न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें सिर्फ़ Khabar Bharat Tak पर बॉलीवुड की खबरें , अजब गजब खबर , बिजनेस खबर , टीवी जगत की खबर , तकनीक खबर , जानकारी खबर ये सभी खबरें भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Khabar Bharat Tak पर |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button