खूबसूरती और हार्ट नेस के मामले में भोजपुरी सुपरस्टार किड्स ने बॉलीवुड स्टार किड्स को छोड़ा पीछे….

बॉलीवुड स्टार किड्स अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। फिल्मों में कदम रखने से पहले ही ये स्टार किड्स सोशल मीडिया के जरिए काफी पॉपुलैरिटी हासिल कर लेते हैं। अब जल्द ही शाहरुख खान की लाडली और बोनी कपूर की छोटी बेटी भी फिल्मों में कदम रखने जा रही हैं। सुहाना खान और खुशी कपूर दोनों ही बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर स्टार किड्स की लिस्ट में शामिल हैं, लेकिन आज हम बॉलीवुड के स्टार किड्स की नहीं बल्कि भोजपुरी इंडस्ट्री के स्टार किड्स की बात करेंगे.
आज हम आपको कई भोजपुरी सुपरस्टार्स की बेटियों के बारे में बताने जा रहे हैं। इन अभिनेताओं की बेटियां न सिर्फ बेहद खूबसूरत हैं बल्कि बेहद टैलेंटेड भी हैं। ये स्टार किड्स एक्टिंग, सिंगिंग के साथ-साथ पढ़ाई में भी काफी तेज हैं। तो आइए जानते हैं इन अभिनेताओं की बेटियों के बारे में-
रवि किशन-
भोजपुरी इंडस्ट्री की शान कहे जाने वाले रवि किशन 3 बेटियों के पिता हैं. अभिनेता की बड़ी बेटी रीवा किशन भी अपने पिता की तरह भोजपुरी इंडस्ट्री में पहचान बना रही हैं। वहीं, एक्टर की छोटी बेटी इशिता शुक्ला फिल्मों से दूर आर्मी में जाना चाहती हैं। इशिता सेना में भर्ती होने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।
मनोज तिवारी-
मनोज तिवारी की बेटी रीति तिवारी लाइमलाइट से दूर रहती हैं, लेकिन वह अपनी काबिलियत की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों रीति का एक सिंगिंग वीडियो वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो की खूब तारीफ भी कर रहे हैं. बता दें, सोशल मीडिया पर इस स्टार किड की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। वह अक्सर अपने सिंगिंग वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं।
खेसारी लाल यादव-
खेसारी लाल यादव को उनकी आवाज और अभिनय दोनों के लिए खूब वाहवाही मिलती है। उन्हें भोजपुरी का सुपरस्टार भी कहा जाता है. खेसारी लाल यादव की लाडली ने छोटी सी उम्र से ही भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली है. वह अपने पिता की तरह ही फिल्मों में काम करती हैं। खेसारी लाल यादव की बेटी ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपनी ही फिल्म से डेब्यू किया था.