अजब गजब

Sony SAB Tv सीरीयल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पोपटलाल के घर जल्द बजने वाली है शहनाई,इस सुंदर लड़की से करेंगे शादी।

In Sony SAB Tv serial Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, Popatlal's shehnai is going to play soon, he will marry this beautiful girl.

टीवी इंडस्ट्री का सबसे फेमस कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते 14 सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता रहा है ! आज भी इस शो की लोकप्रियता बरकरार है ! इस शो के हर किरदार दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है ! इस शो के किरदार की बात की जाए तो किसी एक खास का नाम नहीं लिया जा सकता ! क्योंकि इस शो के हर एक किरदार का अपना एक व्यक्तित्व है! जिसकी वजह से उसकी अपनी खास अहमियत है ! इस शो के चाहने वाले इस शो से जुड़े हुए हर किरदार की जिंदगी के बारे में जानने के लिए हमेशा उत्सुक रहते हैं ! चाहे बात जेठालाल की हो या मेहता साहब की बबीता जी की हो या माधवी भाभी की या पोपटलाल की जाए

इस शो में हमेशा अपनी शादी ना होने को लेकर रोते हुए पोपटलाल की हर एक किरदार इस शो का अहम किरदार है ! किसी एक के बिना इस शो में वह बात नहीं होगी जो अब है ! बेशक इस शो के कई किरदारों को बदल दिया गया है ! लेकिन इसकी पापुलैरिटी आज भी उतनी ही है ! आज हम आपको इस शो के मोस्ट बैचलर किरदार पोपटलाल के बारे में बताने जा रहे हैं ! इनके बारे में आज कुछ ऐसी बातें बातों का खुलासा करने जा रहे हैं ! जिन्हे जानकर आपको बेहद हैरानी होने वाली है !

जाने पोपटलाल की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के शो में जो पोपटलाल का किरदार निभा रहे हैं उनका नाम ‘श्याम पाठक’ है ! इन्हें अक्सर शो में अपनी शादी को लेकर बेचैन देखा जाता है ! हर किसी से अपनी शादी को लेकर रिक्वेस्ट करते रहते हैं ! जबसे तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो शुरू हुआ है ! तब से लेकर अब तक कई बार पोपटलाल की शादी होते होते टूट चुकी है ! जिसकी वजह से काफी दुखी भी रहते हैं !लेकिन आज हम आपको बताते हैं कि पोपटलाल उर्फ़ श्याम पाठक शादीशुदा है बल्कि 3 बच्चों के पिता भी है !

इतना ही नहीं इन्होंने 2003 में अपने प्रेमिका रश्मि से लव मैरिज की !श्याम और रश्मि एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे ! एक्टर का परिवार उनकी शादी के खिलाफ थे ! काफी मनाने के बाद दोनों की शादी हुई और आज वह बेहद खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं ! बात करें उनकी पत्नी की तो बता दे कि रश्मि देखने में किसी एक्ट्रेस से कम ! नहीं उनके तीखे नैन नक्श देख श्याम पाठक भी उनके दीवाने हो बैठे थे ! एक्ट्रेस इतनी खूबसूरत होने के बावजूद भी बेहद सादगी से रहती हैं ! उन्हें लाइमलाइट से भी दूर रहना पसंद है ! शाम पाठक और रश्मि के तीन बच्चे है ! जिसमें एक बेटी और दो बेटे हैं ! जो मैं हमेशा अपनी शादी को लेकर रोते रहने वाले पोपटलाल असल जिंदगी में अपना शादीशुदा खुशहाल जीवन बिता रहे हैं !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button