अजब गजब

राजस्थान में फिर इन 6 भाइयों ने किया कमाल अपने भांजे की शादी में भरा 8 करोड़ रु का मायरा जिसे देखकर हर किसी की आँखे फ़टी की फटी रह गई।

सोशल मीडिया पर हमें आए दिन कई तरह की वीडियोस और तस्वीरें देखने को मिलती हैं ! कई बार कोई कोई वीडियो और तस्वीरें बहुत ज्यादा हैरान कर देने वाली होती है ! ऐसा ही एक वीडियो अभी हाल ही में सामने आया है ! जिसमें छह मामा ने अपने भांजे की शादी में इतना भारी भरकम मायरा चुकाया ! जिसकी वजह से यह खबर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है ! इस दौरान वीडियो में दिखाए जाने वाली चीजें भी काफी ज्यादा हैरान कर देने वाली है !

मामा ने अपने भांजे की शादी में दिल खोलकर मायरा दिया है ! बता दें कि यह मामला नागौर का है ! एक बार फिर से इसी जिले से जुड़ा हुआ मायरा का सिलसिला किस्सा सामने आया है ! इसमें आप तस्वीरों में देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि मामा ने कितना भारी-भरकम मायरा दिया है !

जाने क्या होता है मायरा

दरअसल भारत में मामा के द्वारा भांजा और भांजी की शादी में दिए जाने वाला भेंट स्वरूप पैसा गाड़ी या कुछ भी हो सकता है ! हर कोई अपनी हैसियत और पैसे के हिसाब से ही मायरा देता है ! लेकिन इन मामलों ने अपने भांजे की शादी में इतना मायरा दिया ! जो कि एक मिसाल बन चुका है !

बता दे कि मामा ने अपने भांजे की शादी में आठ करोड़ रुपए का मायरा 14 किलो चांदी दो करोड़ नकद 100 बीघा जमीन दिए हैं ! इतना ही नहीं मायरा भरने मामा कई सारे ट्रक और ट्रॉली के साथ आए जिसे देखने वहां लोगों की भीड़ जुट गई थी !

नागौर का मायरा बना चर्चा का विषय

जानकारी के लिए बता दें कि यह मामला ठीकरिया परिवार का है ! जब वह अपने भांजे की शादी में इतना भारी मात्रा में मायरा लेकर पहुंचे तो लोग देखकर काफी हैरत में पड़ गए ! बेहद ही पारम्परिक तरीके से मामा अपने भांजे की शादी में पहुंचे थे ! उन्हें नागौरी नस्ल के बैलों की जोड़ी लेकर पहुंचे देखकर लोग काफी दंग रह गए थे ! इतना ही नहीं मामा अपने साथ कई लंबी गाड़ियों का काफिला लेकर पहुंचे थे !

रिपोर्ट के अनुसार बताया जाता है कि बैलगाड़ी के पीछे 1000 गाड़ियों का काफिला चल रहा था ! जिनमें ट्ट्रक और ट्रॉली भी दिखाई दे रही थी ! इनमें अनाज और चीनी जैसे और भी खाने का सामान भरा हुआ था ! 2 बोरी भरकर दिया पैसा वही मामा ने अपने भांजे की शादी में इतना खर्च खर्च किया और अपनी बहन के लिए भी उन्होंने काफी महंगे महंगे तोहफे दिए ! बहन भंवरी के सर पर मामू ने नोटों से भरी चुनरी दी !

नए ट्रैक्टर ट्रॉली गुड का कट्टा घी से भरा घड़ा 4 किलो सोना ,14 किलो चांदी , दो करोड़ नकद और इसके अलावा उन्होंने गांव में रहने वाले सभी लोगों को कब एक-एक कंबल और चांदी का सिक्का भी उपहार के रूप में दिया ! कुछ दिनों पहले नागौर जिला के एक और मायरा भरने की खबर आई थी ! जिसमें कि बताया जा रहा था कि मामा ने अपनी भांजी की शादी में तीन करोड़ का मायरा था! अब उससे और भी ज्यादा बड़ी रकम 8 करोड़ का मायरा भरते हुए नागौर जिला के यह वासी सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button