साउथ इंडियन (South Indian) फिल्म बाहुबली 2 (Film Bahubali 2) हर किसी ने देखी ही होगी इस फिल्म में कलाकारों ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से काफी नाम कमाया था! यहां तक इस फिल्म के सेकंड पार्ट ने भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है, कटप्पा तो आप सभी लोगों को याद ही होंगे बाहुबली और बाहुबली 2 में कटप्पा ने (Katappa) काफी जबरदस्त है! बाहुबली के मामा कटप्पा के लुक को लोग काफी ज्यादा अपनाने लगे थे! लेकिन इन दिनों कटप्पा अपनी बेटी की खूबसूरती को लेकर चर्चा में आए हुए हैं तो चलिए जानते हैं आखिर कौन है बाहुबली फिल्म के कटप्पा की बेटी…?
आपकी जानकारी के लिए बता दे बाहुबली फिल्म में कटप्पा का किरदार सत्यराज (Satyaraj) ने निभाया था लेकिन इन दिनों वह अपनी बेटी दिव्या सत्यराज (Divya Satyaraj) को लेकर चर्चा में आए हुए हैं! क्योंकि दिव्या इतनी खूबसूरत है कि हर कोई उनकी खूबसूरती का दीवाना है, सोशल मीडिया पर लोग उनके काफी ज्यादा पसंद करते है, दिव्या सोचिए मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है, और हमेशा ही खूबसूरत तस्वीर करती रहती है हलाकि दिव्या फिल्मो से काफी दूर है! लेकिन फिर भी उनके चाहने वालों की संख्या अधिक है! दिव्या पेशे से एक न्यूट्रिशन है और उन्होंने अपने न्यूट्रिशन फील्ड की शुरुआत डायरेक्टरों से की थी!
यही वजह है कि वह अपने न्यूट्रिशन और फिटनेस का भी काफी ख्याल रखती है न्यूट्रिशन होने के साथ-साथ दिव्यां सामाजिक कार्य में भी हाथ बटाती है! सोशल मीडिया पर दिव्य सत्यराज के कई वीडियो और फोटोस देखने को मिल जाएंगे! उनकी खूबसूरती को देखने के बाद तो कई लोग यह सोचते हैं कि आखिर कब तक दिव्या फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू क्यों नहीं किया क्योंकि उनके स्टाइलिश तस्वीरों को देखने के बाद लोगों के दिलों में उनके लिए काफी प्यार देखने को मिलता है!