हरियाणा के भिवानी की एक मजार में पीर बाबा हुआ रातो-रात गायब उसकी जगह लग गई हनुमान जी की मूर्ति।
In a tomb of Bhiwani, Haryana, Pir Baba disappeared overnight and a statue of Hanuman ji was replaced.

भिवानी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जो कि हरियाणा में पड़ता है. दरअसल खबर तो ऐसी सामने आ रही है कि पीर बाबा की मजार को हटाकर हनुमान जी की प्रतिमा को रख दिया गया है और अब यह मामला रविवार को भी सुलझ नहीं पाया है लेकिन लोगों की राय पर समझौता करने की बात भी फाइनल कर दी गई है.
इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर भी यह खबर काफी ज्यादा चर्चा में बनी हुई है ऐसे में हम लोग नामक टि्वटर हैंडल से तस्वीरें शेयर की गई है और साथ ही लिखा गया है कि हरियाणा भिवानी में पीर साहब मजार में लेटे थे पता नही रात को हनुमान जी का अवतरण हुआ और पीर साहब गर्मी से परेशान होकर सीधा 72 हूरों के पास पहुँच गए।
हरियाणा भिवानी में पीर साहब मजार में लेटे थे पता नही रात को हनुमान जी का अवतरण हुआ और पीर साहब गर्मी से परेशान होकर सीधा 72 हूरों के पास पहुँच गए। … pic.twitter.com/iVua6QZRIi
— हम लोग We The People (@ajaychauhan41) April 19, 2023
वही, बता दे कि विवाद को निपटाने के लिए महिला थाना डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने रविवार सुबह विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं, मजार की देखरेख करने वाले परिवार और जैन चौकी के आसपास के लोगों को बुलाया. डीएसपी ने कहा कि उनकी मर्जी है कि आसपास के लोग वहां धर्मस्थल बनाना चाहते हैं या मंदिर। दो दिन तक ऐसी ही स्थिति रहने दें। अब दो दिनों में यह साफ हो जाएगा कि यहां समाधि रहेगी या समाधि के साथ हनुमान जी की मूर्ति भी रखी जाएगी।