IAS Interview : ऐसी कौन सी चीज है जब आधी जाती है तो लड़की को दर्द होता है और जब पूरी जाती है तो मजा आ जाता है ,लड़की ने दिया ऐसा जवाब ‘सर’ भी हो गए बेहोश ……
IAS Interview: What is such a thing that when it goes halfway, the girl feels pain and when it goes completely, it gives pleasure, the girl gave such an answer, even 'Sir' became unconscious...

यूपीएससी की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है, इस परीक्षा को देते समय परीक्षार्थियों के पसीने छूट जाते हैं. लेकिन इससे भी कठिन परीक्षा का इंटरव्यू होता है इंटरव्यू में कभी-कभी ऐसे सवाल कर दिए जाते हैं जिनके सवाल देना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है लेकिन यह सवाल इतने ज्यादा कठिन नहीं होते सिर्फ दिमाग का इस्तेमाल किया जाता है, आज हम आपको इस आर्टिकल में यूपीएससी में पूछे गए कुछ ऐसे सवालों के बारे में बताने वाले हैं जिनके जवाब देते समय उम्मीदवारों के पसीने छूट गए थे ,यह सब आज इतनी कठिन लग रहे थे लेकिन इन सवालों के जवाब उतने ही आसान थे.
सवाल : वह कौन सी चीज़ है जिसे खाने के लिए खरीदा जाता है लेकिन खाया नहीं जाता है?
जवाब : बर्तन, खाना खाने के लिए खरीदा जाता है।
सवाल : सुई के ऊपर सुई है और जितने बजने वाले है उसमे उतने ही मिनट बाकि है, बताओ घड़ी में कितना बजा है?
जवाब : घड़ी में 9 बजके 50 मिनट टाइम हुआ है, जिससे 10 बजने में 10 मिनट बाकी है।
सवाल : अगर पृथ्वी उल्टा घूमना शुरू कर दे तो क्या होगा?
जवाब : पृथ्वी अगर उल्टी घूमने लगेगी तो हवाएँ भी अपना रुख बदल देंगीं।
सवाल : जब लड़की 18 साल की हो जाती है तो वो क्या देने योग्य हो जाती है?
जवाब: 18 साल पूरे होते ही लड़कियां वोट देने के योग्य हो जाती हैं अपने मतों का प्रयोग करने योग्य हो जाती।
सवाल : वह कौन सी चीज है, जो किसी भी महिला के आधी जाती है तो दर्द महसूस होता है और जब पूरी जाती है तो मजा आता है?
जवाब : कंगन या बेंगल या चूड़ी।