IAS Interview Questions जब लड़की से पूछा ऐसी कौन सी चीज है जिसमे लड़की लेते व्यक्त चिलाती है और लड़का मजा लेता है? जवाब सुनकर लोग हुए दंग……

यूपीएससी के इंटरव्यू के समय पर कुछ ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिनका जवाब देते समय उम्मीदवार का पसीना छूट जाता है, कभी-कभी यह सवाल डबलमीनिंग जैसे भी होते हैं जिनका उत्तर देना आसान नहीं होता . हालांकि यह सवाल ज्यादा कठिन नहीं होते लेकिन अगर दिमाग का सही इस्तेमाल किया जाए तो इनके जवाब को पकड़ा जा सकता है. आज हम आपको इस आर्टिकल में है यूपीएससी के दौरान पूछे गए ऐसे ही सवालों के बारे में बताने वाले हैं जिनका उत्तर देते समय उम्मीदवार का सिर चकरा गया था.
इंटरव्यूअर इंटरव्यू के समय पर उम्मीदवार से कैसे भी क्वेश्चन कर सकता है और इस बात की उन्हें खुली आजादी होती है इसी दौरान पूछे गए कुछ ऐसे सवाल जिनका आंसर देते समय उम्मीदवार का दिमाग चकरा गया था.
ऐसी कौन सी चीज है जिसे मर्द छुपाता है और औरत दिखाती है?
जवाब: इसका सही जवाब देते समय दिमाग पर थोड़ा जोर देना पड़ता है क्योंकि यह थोड़ा डबलमीनिंग हो जाता है लेकिन इस सवाल का आंसर है कि पर्स जिसको औरत दिखाकर चलती है और आदमी छुपाता है.
ऐसी कौन सी चीज है जिसको लड़कियां बिना पैसे लिए नहीं देती हैं?
जवाब: शादी के दिन दूल्हे के जूते.
मनुष्य के शरीर का ऐसा कौन सा अंग है जो हर 2 महीने में बदलता है.
जवाब: आइब्रो.
औरत का ऐसा कौन सा रूप है जो सबको दिखता है लेकिन उसके पति को नहीं दिखता?
जवाब: विधवा का रूप
एक इंसान बिना 8 दिन सोए कैसे जीवित रह सकता है?
जवाब: रात में सो कर.
इंसान की ऐसी कौन सी चीज है जो हमेशा बढ़ती रहती है?
जवाब: उम्र.
किस देश में नीले जींस पहनने पर पाबंदी है?
जवाब: नॉर्थ कोरिया
शरीर के किस हिस्से पर पसीना नहीं आता है?
जवाब: होठों पर
एक औरत सबको अपनी क्या चीज दे सकती है जो अपने पति को नहीं दे सकती?
जवाब: राखी
एक आदमी जिसने दिन में दो शादियां करी और कोई भी बदलाव नहीं हुआ आखिर कैसे?
जवाब: आदमी पंडित था
यदि लड़की अपने कपड़े उतार दे तो क्या होगा?
जवाब: जिस तार पर कपड़े सुखा रही है उस तार से
ऐसा कौन सा अंग है जो बचपन से लेकर बुढ़ापे तक कभी नहीं बढ़ता?
जवाब: आंखें
वह कौन सी चीज है जो पूरे महीने में सिर्फ एक बार आती है और 24 घंटे पूरे होने के बाद चली जाती है?
जवाब: तारीख
किस ग्रह पर सबसे ज्यादा चांद है?
जवाब: सौरमंडल पर , जहां पर 2009 में 63 चांद खोजे गए थे.
ऐसी कौन सी चीज़ है जिसमें लड़की चिल्लाती है और लड़का चुप रहता है?
जवाब: विवाद(IAS 2023)