अजब गजब

IAS दीपक रावत ने मारा अचानक छापा उसके बाद हुआ ऐसा जानकर आप भी कहोगे IAS हो तो दीपक रावत जैसा।

IAS Deepak Rawat made a sudden raid, after that knowing this happened, you will also say that if you are an IAS then you are like Deepak Rawat.

Join us Now

हमारे Talegram से जुड़े
Join Now
हमारे Google News से जुड़े
Join Now

देश में आज भी कई ऐसे सरकारी कर्मचारी हैं जो अपने काम को पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ करते हैं ! साथ ही में इन्हें अपने काम के प्रति कोई भी लापरवाही बिल्कुल भी गवारा नहीं होती ! ऐसी ही एक शानदार शख्सियत आजकल बहुत ज्यादा फेमस हो रही है ! हम जिस शख्स की बात कर रहे हैं वह और कोई नहीं बल्कि आईएएस दीपक रावत हैं ! इन्हें अपने सख्त रवैया और इमानदारी के लिए जाना जाता है ! सरकारी अधिकारी इनके नाम से कांपने लगते हैं !

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर इनकी छापेमारी की वीडियो लगातार वायरल होती रहती हैं ! बता दें कि दीपक रावत पहले हरिद्वार में कार्यक्रम कार्यरत थे ! जहां उनके रिकॉर्ड में दर्ज है कि उन्होंने कई सरकारी अधिकारियों को डांट फटकार लगाकर हरिद्वार की सरकारी कार्य व्यवस्था को दुरुस्त किया ! हरिद्वार के बाद दीपक रावत आजकल कुमाऊं के कमिश्नर के पद पर नियुक्त हैं ! इसी दौरान एक बार फिर अपनी सख्ती और ईमानदारी की वजह से दीपक रावत सुर्खियों में हैं ! रिपोर्ट के अनुसार दीपक रावत कमाऊ में अचानक से निरीक्षण करने के लिए तहसील पहुंच गए ! जहां उन्हें देख वहां मौजूद हर अधिकारी में हड़कंप मच गया !

अचानक से छापामार दीपक रावत ने सामने लाई कमियां

हाल ही में कुमाऊं में कमिश्नर के पद पर नियुक्त हुए दीपक रावत ने अचानक से तहसील में छापा मारा ! जहां पहुंचकर उन्होंने वहां पर बहुत सारी कमियां सामने लेकर आए ! जैसे कि दस्तावेजों के रखरखाव से लेकर फाइलों में अधिकारीयों के हस्ताक्षर का ना होना ! अन्य कई लापरवाही भरे किस्से सामने आए ! इस तरह की लापरवाही देखते हुए दीपक रावत ने वहां मौजूद सभी अधिकारियों को अच्छे से फटकार लगाई !

उन्हें इस पूरे मामले की सफाई देने के लिए निर्देश भी दिए गए ! आईएएस दीपक रावत के बारे में बताया जा रहा है कि वह बुधवार के दिन कलेक्टर परिसर में निरीक्षण के लिए पहुंचे ! जहां सबसे पहले तहसीलदार और एसडीएम से मुलाकात की ! कार्यालय में मौजूद सभी फाइलों का दीपक रावत ने खुद से जायजा लिया और उन्होंने पाया कि 16 से आवेदन है ! जिनकी समस्या का कोई ना हल निकला है और ना ही उनकी फाइलों को आगे पहुंचाया गया है ! इस बात पर लेकर दीपक रावत ने काफी नाराजगी जताई और तहसीलदार और एसडीएम को फटकार भी लगाई !

अपने इस अचानक छापामारी के दौरान उन्होंने कितनी इतनी सारी कमियों को पाया ! अपने छापामारी के दौरान दीपक रावत ने जिन जिन कमियों को सामने पाया ! उन्हें लेकर कर्मचारी और अधिकारियों को निर्देश दिए कि जितना जल्दी हो सके उतना ही जल्दी इस व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए ! अपने इसी सख्त मिजाज और लापरवाही बर्दाश्त ना कर ले करने वाले स्वभाव की वजह से दीपक रावत चर्चा में बने रहते हैं ! आज के समय में देश में जहां भ्रष्टाचार फैला हुआ है ! वहां सभी को इन जैसे ईमानदार और कर्म निष्ठावान हस्तियों से सीख लेनी चाहिए !

बॉलीवुड की मशाला न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें सिर्फ़ Khabar Bharat Tak पर बॉलीवुड की खबरें , अजब गजब खबर , बिजनेस खबर , टीवी जगत की खबर , तकनीक खबर , जानकारी खबर ये सभी खबरें भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Khabar Bharat Tak पर |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button