बॉलीवुड इंडस्ट्री में ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत के ऊपर इस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है! अभी हाल ही में राखी सावंत ने अपनी मां को हमेशा के लिए खो दिया है राखी सावंत की मां ब्रेन ट्यूमर और कैंसर की वजह से इस दुनिया को छोड़कर हमेशा हमेशा के लिए चली गई है! सही शब्दों में कहें तो राखी सावंत की मां का निधन हो चुका है!
राखी सावंत की मां का जब निधन हुआ तो उसके अगले दिन राखी और उनके पति आदिल दुर्रानी उनके साथ कदम से कदम बढ़ा कर चल रहे थे! यह सब देखने के बाद लोगों का कहना था कि आदिल इस दुख भरे समय में राखी सावंत के साथ हैं! लेकिन अब इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो राखी सावंत की काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वह रोटी और बिलबिलाती आती हुई नजर आ रही है!
दरअसल इन दिनों राखी सावंत की एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वह रोती हुई नजर आ रही है इस वीडियो में राखी सावंत यह कहती हुई नजर आ रही है कि इंडस्ट्री में आकर मेरा इस्तेमाल हुआ है मैं किसी की सीडी नहीं बनना चाहती आदिल ने मुझे धोखा दिया मैं नहीं चाहते कि आदिल के इंटरव्यू लिए जाएं उन्होंने मुझे शादी करने के बाद कुरान खड़े होकर यह कसम खाई थी कि मैं कभी धोखा नहीं दूंगा!
View this post on Instagram
राखी सावंत ने अपनी इस वीडियो के जरिए यह कहा है कि मेरा खुदा सच्चा है मैंने पूरी सच्चाई के साथ इस्लाम को कबूल किया है आदिल मेरे साथ सच्चा नहीं है इतना ही नहीं वीडियो में रांची यह भी कहती हुई नजर आ रही है कि आदिल किसी के साथ भी लॉयल नहीं हो सकता मैंने अपना तुमको खून दिया है पागल तुम मुझे तलाक नहीं दे सकते!
इतना ही नहीं राखी अपनी वीडियो में यह तक भी कह देती है कि आदिल का कहीं अफेयर चल रहा है और अपने ऑफिस को चलाने के लिए रांची से शादी करने के बाद आदिल ने उनको खामोश रखा राखी ने कहा कि खुदा एक एक आंसू का बदला लेगा! मैं अपनी शादी के लिए लड़ना जानती हूं! मैं वॉर्निंग दे रही हूं कि पर्दा फाश कर दूंगी! मैं लड़की को बोल रही हूं कि मेरे और आदिल के बीच में मत आओ आदमी तो होता ही कुत्ता है! लेकिन औरत को तो सोचना चाहिए! आदिल ने कहा कि मैंने आदिल को 10 मौके दिए आदिल सुधर जाओ!
View this post on Instagram
इतना ही नहीं अभिनेत्री की एक और वीडियो सामने आई थी जिसमें उन्होंने एक मुस्लिम महिला के साथ बात की थी इस वीडियो में देख सकते हैं महिला ने बुर्का पहना है और वीडियो में राखी कहती है कि मैं ने इस्लाम कबूल करके क्या गलती कर दी! मुझे फ्रीज में नहीं जाना है! मैं सिर्फ और सिर्फ अपना घर बसाना चाहती हूं! और एक मां बनना चाहती हूं! एक अच्छी पत्नी बनना चाहती हूं! इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने खूब अपने रिएक्शन भी दिए हैं! एक ने तो लिखा है कि-राखी बहुत अच्छी एक्टिंग कर रही है! तो दूसरा व्यक्ति लिखता है कि आज मुझे राखी पर तरस आ रहा है!