ससुर से निकाह करके बन गई शौहर की मां, मुस्लिम महिला ने किया हैरान करने वाला खुलासा……
Husband's mother became husband's mother after marrying father-in-law, Muslim woman made shocking disclosure......

सोशल मीडिया पर फिर से एक पुराना वीडियो वायरल हो गया है। इसमें बुर्का पहनी एक महिला शादी के नाम पर अपने साथ हुए अत्याचार के बारे में बता रही है, जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. 2.13 मिनट के इस वीडियो को इस्कॉन के प्रवक्ता राधारमण दास ने शेयर किया है। महिला का कहना है, ‘पहले मैं शादी करके अपने पति के साथ गई। उसके बाद मेरा तलाक हो गया। फिर मेरे ससुर ने मुझसे विवाह किया, इस प्रकार मैं अपने पति की माता बनी। फिर से मेरे पति ने मुझे छोड़ दिया। फिर उसने अपने भाई से संबंध बनाने को कहा यानी मैं उसकी भाभी बन जाऊं। ऐसे में मेरा मजाक उड़ाया जा रहा है कि मैं कब इसकी मां, भाभी, पत्नी बनूंगी।
कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर भी इस वीडियो की काफी चर्चा हुई थी। महिला का नाम सबीना है। मीडिया को पूरी घटना के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा था, ‘मेरी शादी 2009 में हुई थी। उन्होंने बहाना दिया कि मेरे दो साल तक बच्चे नहीं हुए और मेरे पति ने मुझे तलाक दे दिया।’ यह मामला सदन में रखा गया था। तब मैं अपने ससुर के साथ हलाला कर रही थी। फिर उसने (पति ने) मुझसे शादी कर ली। 2017 में पति ने फिर से तलाक ले लिया।
From wife of her husband, she became mother of her husband, then she became daughter in law of her husband, then she became wife of the brother of her husband, then she became Mother in law of her husband. She was just about to become the grand mother of her husband but the… pic.twitter.com/hx9VZTrbFT
— Radharamn Das राधारमण दास (@RadharamnDas) April 27, 2023
महिला की बात सुनकर आपका दिल पसीज जाएगा। वह आगे कहती हैं, ‘जब मेरे घरवालों ने उससे बात की तो उसने कहा कि भाई के साथ हलाला करो। क्या मैं वहां सबके लिए नहीं गया था? मैं अपने पति के साथ संबंध रख सकती हूं लेकिन पिता, भाई… सबके लिए नहीं। जब मेरे परिवार ने इसका विरोध किया तो उन्होंने इसे ले जाने की बात कही। उसे ऐसे बैठाकर नहीं खिलाऊंगा। बच्चे पैदा नहीं हो रहे, इसे अपने घर ले जाओ, नहीं तो जान से मार देंगे।
हलाला को खत्म करने की मांग करते हुए महिला ने आगे कहा कि हम महिलाएं थोड़ा मजाक करती हैं. एक तमाशा बनाया गया है। हमारा भी सम्मान है। हमारे पास भी दिल है, दर्द हमको भी होता है। पुरुषों ने हमें जूता समझा है। एक लगाया, एक उतारा। यह सब कब तक चलेगा? इस पर कानून बनना चाहिए। हलाला जैसी कोई चीज नहीं होनी चाहिए। यह गंदगी खत्म होनी चाहिए। जब तक महिला न चाहे, तलाक नहीं होना चाहिए। बरेली के सबीना का यह मामला 2018 का है. तब पुलिस ने ससुर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया था.