बॉलीवुड

The Kerala Story फ़िल्म की हिरोहीन अदा शर्मा ने दिया फ़िल्म को झूठी कहने वालों को दिया खुला चैलेंज, बोली किसी के बाप में दम?…

Heroine Adah Sharma of The Kerala Story film gave an open challenge to those who called the film a liar, said someone's father's power?...

Join us Now

हमारे Talegram से जुड़े
Join Now
हमारे Google News से जुड़े
Join Now

द केरला स्टोरी में शालिनी उन्नीकृष्णन का किरदार निभाने वाली अदा शर्मा ने सोशल मीडिया पर लोगों को ओपन चैलेंज दिया है. अदा शर्मा फिल्म रिलीज के बाद से ही लगातार चर्चा में हैं। हाल ही में अदा शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म के कुछ पोस्टर शेयर करते हुए लोगों से पूछा है कि क्या उनमें फिल्म देखने की हिम्मत है. अदा शर्मा ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘क्या आपमें फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ देखने की हिम्मत है?’ अदा के इस पोस्ट पर फैंस कमेंट कर एक्ट्रेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

फिल्म द केरला स्टोरी में शालिनी उन्नीकृष्णन का किरदार निभाकर मशहूर हुईं अदा शर्मा के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘हिंदू शेरनी।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘अगर आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता तो एक ही धर्म के लोगों को इस फिल्म से ठिठुरन क्यों हो रही है।’ अदा शर्मा ने इससे पहले भी फिल्म को लेकर एक लंबा पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट में अदा ने फिल्म प्रोपेगैंडा कहने वाले लोगों से दो शब्द ISIS और ब्राइड्स गूगल करने को कहा था. फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है।

अदा शर्मा फिल्म में शालिनी उन्नीकृष्णन का किरदार निभा रही हैं, जो अपनी मां की इकलौती बेटी है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे शालिनी उन्नीकृष्णन कुछ लोगों के बहकावे में आकर मुस्लिम धर्म अपनाकर शालिनी से फातिमा बन जाती हैं। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे घर से दूर हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों का करियर और पढ़ाई के लिए ब्रेनवॉश किया जाता है और बाद में धर्म परिवर्तन की धमकी दी जाती है। इसके लिए लोग लड़कियों को प्रेग्नेंट करते हैं और उनके निजी वीडियो भी बना लेते हैं, जिन्हें वायरल करने की धमकी दी जाती है।

बॉलीवुड की मशाला न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें सिर्फ़ Khabar Bharat Tak पर बॉलीवुड की खबरें , अजब गजब खबर , बिजनेस खबर , टीवी जगत की खबर , तकनीक खबर , जानकारी खबर ये सभी खबरें भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Khabar Bharat Tak पर |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button