Cannes 2023 के रेड कार्पेट पर हरियाणवी सुपर स्टार Sapna Chaudhary ने चटक मटक अंदाज में ली एंट्री, एंट्री को एकटक देखते रह गए लोग…..

Sapna choudhary Cannes 2023: डांसिंग सेंसेशन और बिग बॉस फेम सपना चौधरी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर धमाकेदार डेब्यू किया। सपना, जो प्रतिष्ठित फिल्म समारोह में जगह बनाने वाली भारत की कुछ क्षेत्रीय लोक कलाकारों में से एक बन गई हैं। सपना एयर फ्रांस की मदद से वहां पहुंची हैं।
Cannes 2023 में सपना चौधरी का जलवा
सपना ने हाई-नेक, फुल-स्लीव आइवरी गाउन में रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा। गायक-नर्तक ने रेड कार्पेट पर पैपराजी के लिए पोज दिए और यहां तक कि शटरबग्स और प्रशंसकों के सामने आत्मविश्वास से हाथ हिलाया। उन्होंने मीडिया के सामने नमस्ते कहकर उनका अभिवादन किया।
View this post on Instagram
सपना ने पहली बार कान्स रेड कार्पेट पर चलने की बात कही इंडिया टुडे के मुताबिक, सपना ने कहा, Cannes Film Festival में डेब्यू करना एक अविश्वसनीय अनुभव था। रेड कार्पेट पर चलना सपने के सच होने जैसा था। माहौल पूरी तरह से इलेक्ट्रिकफाई था और मैं दुनिया भर के कई अन्य प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ वहां आकर रोमांचित थी।
Cannes 2023 में ये अभिनेत्रियां भी रही चर्चा में
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram