हरियाणवी डांसर सपना चौधरी पति पीर के साथ तालाब में भैंस को निहलाते आई नजर, सादगी ने जीता फैंस का दिल….

हरियाणा की ‘देसी क्वीन’ सपना चौधरी (Sapna Choudhary ) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं! हरियाणवी गानों (Haryanvi songs) पर डांस वीडियो के अलावा स्टाइलिश फोटोशूट से सोशल मीडिया पर छाईं सपना चौधरी!
सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Sapna Choudhary Instagram) पर एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके पति वीर देसी अंदाज में भैंसों को नहलाते नजर आ रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में सपना चौधरी भैंसों को बुलाती नजर आ रही हैं!
सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नया वीडियो शेयर (Sapna Choudhary Video) किया है, जिसमें उनके पति वीर देसी अंदाज में भैंसों को नहलाते नजर आ रहे हैं वीडियो की शुरुआत में सपना चौधरी भैंसों को बुलाती नजर आ रही हैं!
जब वीर नहाते समय भैंसों को तारा और माया नाम से पुकार रहा होता है तो सपना चौधरी अपने पति से पूछती है कि ये भैंसें आपकी बातें कैसे समझती हैं। क्या उनका आपके साथ घनिष्ठ संबंध है?
View this post on Instagram
साथ ही वीर की फोटो क्लिक करने के लिए पोज देने को कहता है। जिस पर वीर सपना को जवाब देते हैं कि आदमी अपने मिजाज की वजह से हंसता है न कि फोटो के लिए। बता दें कि सपना चौधरी सोशल मीडिया पर आए दिन नई फोटो और वीडियो शेयर कर फैन्स का दिल जीत लेती हैं.