Happy Janmashtami 2023 Hindi Wishes: दे जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

आज देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर भगवान कृष्ण के मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है. भगवान में आस्था रखने वाले कई लोग व्रत भी रखते हैं. कृष्ण जन्माष्टमी के संबंध में मान्यता है कि कंस के बढ़ते अत्याचारों को समाप्त करने के लिए भगवान विष्णु ने भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कृष्ण के रूप में आठवां अवतार लिया था।
ऐसे में इस दिन को बेहद खास बनाने के लिए आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को जन्माष्टमी कोट्स,जन्माष्टमी मैसेज,जन्माष्टमी स्टेटस,जन्माष्टमी शायरी भेज सकते हैं और उनके दिन को भी खुशनुमा बना सकते हैं। यहां देखें जन्माष्टमी संदेश, जन्माष्टमी स्टेटस, जन्माष्टमी शायरी।
Happy Janmashtami 2023 Hindi Wishes
रूप बड़ा प्यारा है,
चेहरा बड़ा निराला है,
बड़ी से बड़ी मुसीबत को
कन्हैया जी ने
पल में हल कर डाला है !
Happy Janmashtami 2023
पलके झुका के नमन करे, मस्तक झुका के वंदना करे !
ऐसी नज़र दे मेरे कान्हा, जो बंद होते ही आपके दीदार करे !!
Happy Janmashtami 2023
नन्द का दुलारा, देवकी का प्यारा, यशोदा की आँख का तारा
जय हो तेरी गोकुल के ग्वाला, पीड़ा हरो हम सबकी
अब तो दर्श दिखाओ भगवन, जय हो जय नटखट नन्द लाला
वृन्दावन का यारा, तेरी सदा ही जय जय कारा
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
कृष्ण जिनका नाम
गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को
हम सब का प्रणाम,
Happy Janmashtami!