हंसिका मोटवानी का सालों बाद छलका दर्द, बताया- कैसे जवान करने के लिए मुझे…

साउथ इंडस्ट्री की अभिनेत्री हंसिका मोटवानी ने लाखों दर्शकों को अपना दीवाना बनाया है वहीं उन्होंने हिंदी से लेकर कन्नड़ फिल्मों तक काम किया है और ऐसे में उन्होंने कई फिल्म सुपरहिट निकाली है और कमाई का रिकॉर्ड बनाने वाली साउथ फिल्मों में भी अभिनय कर चुकी है लेकिन हंसिका मोटवानी का कैरियर बचपन में ही शुरू हो गया था तब उन्होंने शकलाका बूम बूम जैसे टीवी सीरियल में बाल कलाकार के रूप में काम किया था.
बाद में हंसिका मोटवानी ने रितिक रोशन की फिल्म कोई मिल गया मैं भी काम किया है और उसमें भी वह काफी छोटी दिखाई दे रही थी लेकिन इसके बाद हिमेश रेशमिया के साथ आप का सरूर फिल्म में उनको देखा गया लेकिन कुछ ही समय में इतनी बड़ी दिखने लग गई जिसकी वजह से काफी ज्यादा अटकलें तेज होने लग गई कि उन्होंने हार्मोनल इंजेक्शन लिए हैं. मीडिया चैनल को दिए गए और उनकी मां ने इस खबर की सत्यता पर भी खुलासा किया है.
View this post on Instagram
हंसिका मोटवानी की माँ ने इस बारे में खुलासा किया और कहा कि “शुरू में तो हमें बहुत तकलीफ होती थी। कितने साल तो हमलोग बहुत चुप रहे थे। यहां तक कि ऐसे ऐसे इल्ज़ाम लगाए गए थे हम पर कि जैसे मैंने हंसिका को कोई इंजेक्शन दिया उसको बड़ा होने के लिए। कौन सा इंजेक्शन है? मुझे बता दो, मैं बिरला, टाटा से मैं अमीर हो जाऊंगी। तुमको भी देती हूं, इनको भी देती हूं और फिर मैं पैसे बना रही हूं। कौन सी मां ऐसा कर सकती है? और क्या ऐसा कोई इंजेक्शन है जो आपकी हड्डियों को लंबा कर दे?”
View this post on Instagram
हंसिका मोटवानी ने भी इस बारे में कहा कि “यह एक सेलिब्रिटी होने के नुकसान है , हमें खुद को इसकी तैयारी करनी पड़ती है। पहले मैं यह खबर माँ से छिपाने की कोशिश करती थी क्योंकि मैं सोशल मीडिया पर थी और यह अफवाह मेरे कानों तक पहुँच चुकी थी, लेकिन जब सोशल मीडिया नहीं था तो, हम लोग वास्तव में अनजान थे लोगों के बारे में जो सब गन्दी गन्दी बातें कर रहे थे। और फिर आखिरकार मुझे खुद इस मुद्दे पर कहना पड़ा, हम कुछ भी छुपाने वाले नहीं थे क्योंकि इस बात में कोई सच्चाई नहीं है।”