फ़ौज में भर्ती होने वालों के लिए खुशखबरी, CRPF में मिलेगी लाखो लोगो को नौकरी जाने भर्ती की शर्तें।
Good news for those who join the army, lakhs of people will get job in CRPF.

सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने की सोच रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है। सीआरपीएफ द्वारा जल्द ही 1.30 लाख पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के चरण आधिकारिक वेबसाइट पर दिए जाएंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये भर्तियां लेवल-3 के तहत की जाएंगी. गृह मंत्रालय के एक नोटिस के मुताबिक सीआरपीएफ में 129929 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें 125262 पद पुरुषों के लिए आरक्षित होंगे। जबकि 4467 पद महिलाओं के लिए होंगे। वहीं, भर्ती में अग्निवीरों को भी 10 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। अधिक जानकारी अधिसूचना में जारी की जाएगी।
अनिवार्य योग्यता
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही कैंडिडेट्स की उम्र 18 साल से ज्यादा और 23 साल से कम नहीं होनी चाहिए। अधिक विवरण उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकेंगे।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और दस्तावेजों के सत्यापन के बाद किया जाएगा. भौतिक माप से संबंधित जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी।
वेतन
चयनित उम्मीदवारों को 2 साल के लिए प्रोबेशन पीरियड में रखा जाएगा। इसके बाद उन्हें 21700 रुपये से 69100 रुपये वेतन दिया जाएगा। अधिक जानकारी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकेंगे।
सीआरपीएफ भर्ती के लिए ऐसे कर सकते हैं आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
इसके बाद रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें।
व्यक्तिगत विवरण दर्ज करें और सबमिट करें।
फॉर्म भरना होगा और संबंधित दस्तावेज अपलोड कर फीस जमा करनी होगी।
फाइनल सबमिट कर फॉर्म की एक कॉपी डाउनलोड कर अपने पास रख लें।