अजब गजब

12 लाख की सैलरी लेने वालों के लिए खुशखबरी,भारत सरकार के इस फैसले से झूम उठोगे आप

Good news for those who get a salary of 12 lakhs, you will be shocked by this decision of the Government of India.

वित्तीय वर्ष 31 मार्च को समाप्त होता है और नया वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल से शुरू होता है। अब आपको अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना होगा। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से इनकम टैक्स फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2023 है. जल्द ही आपको ऑफिस से फॉर्म-16 मिल जाएगा और 31 जुलाई तक ITR फाइल करना होगा. लेकिन अगर आप भी टैक्स के पैसों को लेकर टेंशन में हैं तो ये खबर आपको जरूर राहत देगी। कर बचत की योजना बनाने में हम आपकी मदद करते हैं।

यहां समझें, कैसे बचा सकते हैं टैक्स?

आईटीआर फाइल करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपने अपने परिवार के लिए किन योजनाओं में निवेश किया है? आज बाजार में म्यूचुअल फंड से लेकर एफडी तक निवेश के तमाम विकल्प मौजूद हैं। आज हम आपकी सैलरी और टैक्स के बारे में बात करते हैं। अगर आपकी सैलरी 12 लाख रुपए है तब भी आपको 1 रुपए टैक्स देने की जरूरत नहीं है।

प्लानिंग आवश्यक है

टैक्स बचाने के लिए सही तरीके से प्लानिंग करना जरूरी है। इसके लिए आप किसी विशेषज्ञ की सलाह भी ले सकते हैं। अगर आपकी कंपनी ने किसी कारणवश आपका टैक्स काट लिया है तो आईटीआर फाइल करके आप काटे गए अतिरिक्त पैसे वापस पा सकते हैं। 12 लाख सैलरी के आधार पर आप पुरानी टैक्स व्यवस्था के तहत 30 फीसदी टैक्स के दायरे में आते हैं. दरअसल, 10 लाख रुपये से ज्यादा सालाना आय पर 30 फीसदी की देनदारी होती है. 12 लाख रुपये या उससे अधिक की वार्षिक आय वालों के लिए पुरानी कर व्यवस्था का विकल्प चुनना बेहतर होगा। आइए जानते हैं पूरा कैलकुलेशन…

ये है पूरा गणित

1. हर कंपनी कर्मचारियों को सैलरी 2 हिस्से में देती है। किसी कंपनी में इसे पार्ट-ए और पार्ट-बी कहा जाता है। कहीं इसे पार्ट-1 और पार्ट-2 कहते हैं। पार्ट-ए या पार्ट-1 सैलरी पर टैक्स देना होता है। आमतौर पर 12 लाख की सैलरी पर पार्ट-बी या पार्ट-2 में दो लाख रुपये रखे जाते हैं. इस तरह आपकी टैक्सेबल इनकम घटकर 10 लाख रुपये रह गई है।

2. इसके बाद वित्त मंत्रालय द्वारा दिए गए 50,000 रुपये को स्टैंडर्ड डिडक्शन के तौर पर काट लें। इन्हें घटाने के बाद आपकी टैक्सेबल इनकम घटकर 9.50 लाख रुपये रह जाती है।

3. इनकम टैक्स के सेक्शन 80सी के तहत आप 1.5 लाख रुपए तक की बचत का दावा कर सकते हैं। इसमें आप ट्यूशन फीस, एलआईसी (एलआईसी), पीपीएफ (पीपीएफ), म्यूचुअल फंड (ईएलएसएस), ईपीएफ (ईपीएफ) या होम लोन प्रिंसिपल आदि क्लेम कर सकते हैं। अब आपकी टैक्सेबल इनकम घटकर 8 लाख रुपये रह गई है।

4. इनकम टैक्स के सेक्शन 24बी के तहत होम लोन के ब्याज पर दो लाख रुपये की छूट मिलती है. इस तरह यहां आपकी टैक्सेबल इनकम घटकर 6 लाख रुपये रह गई है।

5. इसके बाद टैक्सेबल इनकम जीरो (0) करने के लिए आपको 80CCD (1B) के तहत नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में 50 हजार रुपये का निवेश करना होगा। यहां टैक्सेबल सैलरी घटकर 5.5 लाख रुपये सालाना रह गई है।

6. इनकम टैक्स के सेक्शन 80डी के तहत आप बच्चों, पत्नी और माता-पिता के स्वास्थ्य बीमा के लिए प्रीमियम क्लेम कर सकते हैं. बच्चे और पत्नी के लिए 25,000 रुपये तक के प्रीमियम का दावा किया जा सकता है। यदि आपके माता-पिता वरिष्ठ नागरिक हैं, तो आप प्रीमियम के रूप में 50,000 रुपये का दावा कर सकते हैं। इन दोनों को घटाने के बाद आपकी टैक्सेबल इनकम घटकर 4.75 लाख रुपये रह जाती है।

2.5 लाख रुपये से 4.75 लाख रुपये तक की आय पर 5 फीसदी टैक्स है. इस हिसाब से 2.25 लाख रुपये पर 11,250 रुपये का टैक्स बनता है। लेकिन 12500 रुपये तक के टैक्स पर वित्त मंत्रालय की ओर से छूट दी जाती है. इस तरह 12 लाख की सैलरी पर भी आपकी टैक्स देनदारी जीरो हो जाती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button