भारत के इस राज्य में मिलता है सोना जड़ा डोसा कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश।

डोसा आज के समय में साउथ इंडिया का ही नहीं बल्कि पूरे देश भर में बेहद ही चाव से खाया जाता है ! ज्यादातर लोग सुबह के नाश्ते से खाना पसंद करते हैं ! आपने भी डोसा जरूर खाया होगा लेकिन आपने इतना महंगा डोसा जो सोने से जड़ा है ! शायद ही खाया हो !
नार्मल डोसे की कीमत ₹30 से ₹200 तक के बीच की होती है ! लेकिन आज जिस डोसे की बात हम करने जा रहे हैं ! वह थोड़ा अलग है ! दरअसल आज हम जिस डोसे की बात करने जा रहे हैं ! यह डोसा हैदराबाद में बंजारा हिल्स इलाके के एक रेस्टोरेंट में मिलता है ! यह डोसा पूरे हैदराबाद का सबसे महंगा डोसा है ! सोने से जुड़ा हुआ डोसा यहां की खासियत है !
जाने क्या है इस डोसे की कीमत
सोने से जुड़े हुए इस डोसे को खाने के लिए लोगों की काफी भीड़ देखी जाती है ! हाउस ऑफ डोसा में गोल्डन डोसा की चमक लोगों को अपनी अपनी और बखूबी आकर्षित कर रही है ! इसे पहले नॉर्मल डोसे की तरह तवे पर बनाया जाता है फिर इसपर सोने की परत से सजाया जाता है ! यह डोसा बेहद ही खूबसूरत नजर आता है ! इसे देखकर ही खाने वालों की भूख बढ़ जाती है !
जानकारी के लिए बता दें कि इस डोसे में सिर्फ सोने का वर्क ही नहीं बल्कि आपको डोसे में तले हुए काजू , बदाम , शुद्ध घी भुनी हुई मूंगफली और भी कई तरह की दालें चटनी के साथ खाने को दिया जाता है ! बात करें इस डोसे की कीमत की तो ! बता दें कि इसे खाने के लिए आपको ₹1000 तक चुकाने होंगे ! इस स्पेशल डोसे को खाने के लिए आपको अपनी जेब थोड़ी तो हल्की करनी पड़ेगी ! लेकिन इसके बदले में आप बहुत कुछ पाएंगे !
कहा जाता है कि सोना और चांदी खाना हमारे शरीर के लिए काफी लाभदायक होता है ! हमारे शरीर की कई कमियों को यह दोनों पदार्थ पूरा करते हैं ! इसीलिए मिठाइयों में चांदी का वर्क लगा कर दिया जाता है ! लेकिन डोसे में सोने का वर्क यह पहली बार ही सुनने को मिला है ! इसीलिए यह खबर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है ! तो क्या आप अगली बार सोने से जुड़ा हुआ डोसा खाने हैदराबाद जा रहे हैं ?