हर महिला को गहनों का बेहद शौक होता है ! चाहे वह किसी भी उम्र की हो या किसी भी धर्म की ! प्राचीन काल से ही महिलाओं को आभूषण में सोने के हार को मुख्य रूप से पहना हुआ दिखाया जाता है ! इसका हर कल्चर में गहनों का एक अपना महत्व होता है ! गोल्ड पहनना सब धर्मों के लिए अलग-अलग मायने रखता है ! शादी जैसे शुभ मौके पर सोना पहनना अति शुभ माना जाता है !
अक्सर महिलाएं सोशल मीडिया पर गोल्ड पेंडेंट के अलग-अलग डिज़ाइन को लेकर सर्च करती रहती हैं ! हर नए और यूनिक डिजाइन को ढूंढने में अपना काफी समय निकिता देती हैं ! लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे अनोखे गोल्ड पेंडेंट डिजाइन दिखाने और बताने जा रहे हैं ! जो आपकी इस तलाश में काफी मददगार साबित होगा ! आज का यह आर्टिकल उन सभी महिलाओं के लिए हैं ! जो सोने के गहने पहनने की बेहद शौकीन है ! इस आर्टिकल में आपको एक से बढ़कर एक पेंडेंट डिजाइन देखने को मिलने वाले हैं ! जिनमें आप अपनी पसंद से कोई भी चेन या काले मोतियों की डोरी लगा इसे मंगलसूत्र में भी बदल सकते हैं ! चलिए देखते हैं देखे इन खूबसूरत और आकर्षक गोल्ड पेंडेंट पर से आपकी नजर नहीं हटा सकेगी !
Long Gold Pendant
हमारी लिस्ट में सबसे पहले जो पेंडेंट है ! वह बेहद अलग और यूनिक है ! इस पेंडेंट में आपको माता लक्ष्मी की छवि देखने को मिलेगी ! इसमें लाल और हरे रंग का बखूबी इस्तेमाल किया गया है ! हर तरह की ड्रेस सूट सलवार ,साड़ियां ,कुर्ती की बात की जाए हर आउटफिट में यह पेंडेंट बखूबी जाने वाला है ! इसे पहन आप अपने लुक को और भी ज्यादा रॉयल टच दे सकती हैं ! यह पेंडेंट पहन आप लाखों की भीड़ में अलग ही नजर आएंगी !
इस से आपकी खूबसूरती बेहद बढ़ने वाली है ! इसमें आपको यूनिक डिजाइन देखने को मिलेगा ! आप इसे काले मोतियों की माला से बदलकर मंगलसूत्र का रूप भी दे सकते हैं ! जो बेहद धार्मिक और आकर्षक लगने वाला है ! यह लॉन्ग पेंटेड हर एक इंडियन आउटफिट में बहुत ही बखूबी से जाता है ! इसे चैन हर किसी की लूट में चार चांद लग जाते हैं हमारी लिस्ट में सबसे पहले गोल्ड लोंग गोल्ड पेंडेंट है !
Broad Gold Pendant
इस पेंडेंट को आप इंडियन आउटफिट के साथ-साथ वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी पहन सकते हैं ! यह बहुत ही सुंदर लगने वाला है ! इसमें हॉट पिंक कलर का दिया हुआ बेहद खूबसूरत लग रहा है !साथ ही में इसमें वाइट कलर के सटोन भी दिए गए हैं ! जो इसकी खूबसूरती को और निखार रहे हैं !
फ्लावर जैसा डिजाइन होने की वजह से यह बेहद खूबसूरत और आकर्षक लगने वाला है ! यह एक बहुत ही खूबसूरत पेंडेंट है ! इसे आप किसी भी खास मौके पर पहन बेहद खूबसूरत लग सकते हैं ! आपके हर एक आउटफिट के साथ जाने वाला है ! इसे पहनने के लिए आपको यह नहीं सोचना पड़ेगा कि इंडियन पहने या वेस्टर्न ! क्योंकि इस पेंडेंट की खासियत यही है कि आप इसे किसी भी ड्रेस के साथ कैरी कर सकते हैं !
Gold Moti Pendant
यह पेंडेंट उन लोगों के लिए है जो काफी हल्के-फुल्के गोल्ड पेंडेंट पहनना पसंद करते हैं ! इसमें बहुत ही यूनिक तरीके से मोती को जोड़ा गया है ! जो उसका लुक और भी ज्यादा स्टाइलिश और यूनिक बना रहा है ! एक चांद की तरह दिखाई दे रहा है यह पेंडेंट बेहद खूबसूरत और आकर्षक लगेगा ! इस पेंडेंट को भी आप किसी भी आउटफिट के साथ पहन सकते हैं ! अगर आपके घर में कोई बेटी है या किसी और बिटिया का कोई फंक्शन जन्मदिन तो आप उसे यह गिफ्ट भी कर सकते हैं !
गिफ्ट पर्पस के लिए भी यह पेंडेंट बखूबी जाने वाला है ! लाइटवेट होने की वजह से इसका प्राइस भी कम ही है ! इससे अक्सर कॉलेज गोइंग गर्ल्स पहन सकती हैं ! इसे आप किसी भी एंगेजमेंट या शादी में गिफ्ट के तौर पर ही दे सकते हैं ! इस की खूबसूरती देख आपकी तारीफ से ही होने वाली हर पार्टी की शान बन जाएंगे ! उम्मीद है कि आपको हमारे बताए गए यह पसंद आए होंगे !