Gold Pendant Design : हर महिला की कमजोरी होते हैं गहने, रोजाना पहनने के बेस्ट है यह शानदार पेन्डेन्ट देखे तस्वीरें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हर महिला को गहनों का बेहद शौक होता है ! चाहे वह किसी भी उम्र की हो या किसी भी धर्म की ! प्राचीन काल से ही महिलाओं को आभूषण में सोने के हार को मुख्य रूप से पहना हुआ दिखाया जाता है ! इसका हर कल्चर में गहनों का एक अपना महत्व होता है ! गोल्ड पहनना सब धर्मों के लिए अलग-अलग मायने रखता है ! शादी जैसे शुभ मौके पर सोना पहनना अति शुभ माना जाता है !

अक्सर महिलाएं सोशल मीडिया पर गोल्ड पेंडेंट के अलग-अलग डिज़ाइन को लेकर सर्च करती रहती हैं ! हर नए और यूनिक डिजाइन को ढूंढने में अपना काफी समय निकिता देती हैं ! लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे अनोखे गोल्ड पेंडेंट डिजाइन दिखाने और बताने जा रहे हैं ! जो आपकी इस तलाश में काफी मददगार साबित होगा ! आज का यह आर्टिकल उन सभी महिलाओं के लिए हैं ! जो सोने के गहने पहनने की बेहद शौकीन है ! इस आर्टिकल में आपको एक से बढ़कर एक पेंडेंट डिजाइन देखने को मिलने वाले हैं ! जिनमें आप अपनी पसंद से कोई भी चेन या काले मोतियों की डोरी लगा इसे मंगलसूत्र में भी बदल सकते हैं ! चलिए देखते हैं देखे इन खूबसूरत और आकर्षक गोल्ड पेंडेंट पर से आपकी नजर नहीं हटा सकेगी !

Long Gold Pendant

हमारी लिस्ट में सबसे पहले जो पेंडेंट है ! वह बेहद अलग और यूनिक है ! इस पेंडेंट में आपको माता लक्ष्मी की छवि देखने को मिलेगी ! इसमें लाल और हरे रंग का बखूबी इस्तेमाल किया गया है ! हर तरह की ड्रेस सूट सलवार ,साड़ियां ,कुर्ती की बात की जाए हर आउटफिट में यह पेंडेंट बखूबी जाने वाला है ! इसे पहन आप अपने लुक को और भी ज्यादा रॉयल टच दे सकती हैं ! यह पेंडेंट पहन आप लाखों की भीड़ में अलग ही नजर आएंगी !

इस से आपकी खूबसूरती बेहद बढ़ने वाली है ! इसमें आपको यूनिक डिजाइन देखने को मिलेगा ! आप इसे काले मोतियों की माला से बदलकर मंगलसूत्र का रूप भी दे सकते हैं ! जो बेहद धार्मिक और आकर्षक लगने वाला है ! यह लॉन्ग पेंटेड हर एक इंडियन आउटफिट में बहुत ही बखूबी से जाता है ! इसे चैन हर किसी की लूट में चार चांद लग जाते हैं हमारी लिस्ट में सबसे पहले गोल्ड लोंग गोल्ड पेंडेंट है !

Broad Gold Pendant

इस पेंडेंट को आप इंडियन आउटफिट के साथ-साथ वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी पहन सकते हैं ! यह बहुत ही सुंदर लगने वाला है ! इसमें हॉट पिंक कलर का दिया हुआ बेहद खूबसूरत लग रहा है !साथ ही में इसमें वाइट कलर के सटोन भी दिए गए हैं ! जो इसकी खूबसूरती को और निखार रहे हैं !

फ्लावर जैसा डिजाइन होने की वजह से यह बेहद खूबसूरत और आकर्षक लगने वाला है ! यह एक बहुत ही खूबसूरत पेंडेंट है ! इसे आप किसी भी खास मौके पर पहन बेहद खूबसूरत लग सकते हैं ! आपके हर एक आउटफिट के साथ जाने वाला है ! इसे पहनने के लिए आपको यह नहीं सोचना पड़ेगा कि इंडियन पहने या वेस्टर्न ! क्योंकि इस पेंडेंट की खासियत यही है कि आप इसे किसी भी ड्रेस के साथ कैरी कर सकते हैं !

Gold Moti Pendant

यह पेंडेंट उन लोगों के लिए है जो काफी हल्के-फुल्के गोल्ड पेंडेंट पहनना पसंद करते हैं ! इसमें बहुत ही यूनिक तरीके से मोती को जोड़ा गया है ! जो उसका लुक और भी ज्यादा स्टाइलिश और यूनिक बना रहा है ! एक चांद की तरह दिखाई दे रहा है यह पेंडेंट बेहद खूबसूरत और आकर्षक लगेगा ! इस पेंडेंट को भी आप किसी भी आउटफिट के साथ पहन सकते हैं ! अगर आपके घर में कोई बेटी है या किसी और बिटिया का कोई फंक्शन जन्मदिन तो आप उसे यह गिफ्ट भी कर सकते हैं !

गिफ्ट पर्पस के लिए भी यह पेंडेंट बखूबी जाने वाला है ! लाइटवेट होने की वजह से इसका प्राइस भी कम ही है ! इससे अक्सर कॉलेज गोइंग गर्ल्स पहन सकती हैं ! इसे आप किसी भी एंगेजमेंट या शादी में गिफ्ट के तौर पर ही दे सकते हैं ! इस की खूबसूरती देख आपकी तारीफ से ही होने वाली हर पार्टी की शान बन जाएंगे ! उम्मीद है कि आपको हमारे बताए गए यह पसंद आए होंगे !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment