बंगलादेश में पिछले कुछ समय से हलचल मची हुई है जिसके चलते सभी देशो की नजर फिलहाल बांग्लादेश पर टिकी है. ऐसा इसलिए है क्योंकि पिछले काफी समय से बांग्लादेश के अंदर अल्पसंख्यकों के ऊपर अत्याचार हो रहा है जिसको लेकर देश भर के लीडर्स ने भी आपत्ति जताई है. वहां पर रह रहे अल्पसंख्यकों के साथ दुर्व्यवहार को देखकर भारत के अंदर भी काफी गुस्सा देखा जा रहा है.
इसी वजह से बांग्लादेश में तख्तापलट भी हो चुका था शेख हसीना को बांग्लादेश छोड़कर भागना पड़ा हालांकि अभी तक यह मामला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है और अब एक ताजा वीडियो भी सामने आ रहा है जो कि भारत के ही एक डॉक्टर का वीडियो है. जिसमें उन्होंने बांग्लादेशियों के लिए ऐसी बात कह दी है कि चारों तरफ उनकी इस वीडियो की चर्चा होने लग गई है.
वायरल हो रही इस वीडियो में देखा जा सकता है कि यह डॉक्टर कहते हुए नजर आ रहे हैं हमने फैसला किया है कि आज से हम किसी भी बांग्लादेशी मरीज का इलाज नहीं करेंगे जो देश हमारे झंडे का अपमान करता है अल्पसंख्यकों को मारता है हम उनका उपचार नहीं कर सकते हमारे लिए हमारा देश सबसे पहले है.
“हमने फैसला किया है कि आज से हम किसी भी बांग्लादेशी मरीज का इलाज नहीं करेंगे।” जो देश हमारे झंडे का अपमान करता है, अल्पसंख्यकों को मारता है, हम उनका उपचार नहीं कर सकते। हमारे लिए हमारा देश सबसे पहले है।”#BoycottBangladeshpic.twitter.com/xy32nT3jWh
— Kreately.in (@KreatelyMedia) November 30, 2024