काशिका कपूर ने साल 2024 में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। फिल्मी दुनिया में आने से पहले उन्होंने काफी संघर्ष किया था। एक्टिंग में आने से पहले काशिका कास्टिंग काउच का शिकार भी हो चुकी हैं। इस बात का खुलासा उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में किया था। 22 साल की एक्ट्रेस काशिका कपूर जिन्होंने बेहद कम उम्र में बॉलीवुड में एंट्री कर ली थी। वह इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने आईं और अपनी पहली ही फिल्म से अच्छा नाम बना लिया। वह हमेशा अपने स्टनिंग लुक से फैंस का ध्यान खींचती हैं।
एक्ट्रेस ने पैन इंडिया फिल्म से डेब्यू किया था। उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म आयुष्मति गीता मैट्रिक पास में अपने किरदार से दर्शकों का दिल भी जीत लिया था। लेकिन इससे पहले उन्हें काफी कुछ झेलना पड़ा था। काशिका कपूर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि वह मुंबई आईं और कम से कम 150 ऑडिशन दिए और सभी में फेल हुईं, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी अपनी बात को आगे रखते हुए एक्ट्रेस ने कहा,
‘मुझे लगा कि अगर मुझे कुछ बनना है तो मैं अपनी मेहनत के दम पर यहां तक पहुंची हूं, आगे भी जा सकती हूं। कास्टिंग डायरेक्टर्स ने मुझे कई बार कॉल किया और ऑफर दिए, लेकिन मैंने मना कर दिया। मुझे समझ नहीं आया कि क्या इन लोगों को नींद नहीं आती। ये कैसे लोग हैं जो बिना सोचे-समझे इतनी देर रात को कॉल करते हैं और इस तरह की बातें करते हैं। क्या इन्हें शर्म नहीं आती?
आपको बता दें कि काशिका की मां ने हमेशा उनका साथ दिया है। मां की सीख से उन्होंने कभी हार मानना नहीं सीखा। पहली फिल्म मिलने के बाद भी उन्होंने कहा था कि वो बहुत खुशकिस्मत हैं कि उन्हें इस फिल्म से डेब्यू करने का मौका मिला।