New Aadhaar App Face ID authentication via mobile app: जैसा कि आप लोग जानते हैं कि आज के समय आधार कार्ड होना बेहद ही अनिवार्य हैं लगभग हर एक छोटे से लेकर बड़े कामों के लिए आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जाने लग गया है फिर चाहे होटल में जाना हो या फिर कहीं पर आवेदन भी करना हो अभी तक तो आधार कार्ड का इस्तेमाल फिजिकल तौर पर किया जाता रहा है यानी कि आपको अपने आधार कार्ड की सॉफ्ट कॉपी या फिर आधार कार्ड की हार्ड कॉपी लेकर जाने पड़ती थी परंतु अब तो सरकार ने एक ऐसा सिस्टम भी बना दिया है जिससे आपको आधार कार्ड की सॉफ्टवेयर हार्ड कॉपी ले जाने की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी क्योंकि एक नया फीचर आधार कार्ड ऐप में पेश कर दिया गया है जान लेते हैं इसके बारे में-
QR Code का आ गया जमाना
दरअसल यूआइडीएआइ ने अपनी एक एप्लीकेशन में नया स्मार्ट फेस ऑथेंटिकेशन फीचर टेस्टिंग फेज में लॉन्च कर दिया है यदि यह फीचर पूरी तरीके से सफल हो जाता है तो आपको आधार कार्ड को कहीं पर भी ले जाने की आवश्यकता बिल्कुल भी नहीं होने वाली है क्योंकि आधार कार्ड की जरूरत पड़ने पर केवल QR कोड और फेस आईडी के माध्यम से ही वेरिफिकेशन भी कंप्लीट हो जाएगा अब इसमें फीचर्स के तहत आपका आधार कार्ड पूरी तरीके से ही डिजिटल हो जाएगा।
IT मंत्री ने दी जानकारी
जिस प्रकार से आज के समय में यूपीआई की पेमेंट करने के लिए QR कोड का इस्तेमाल किया जाता है ठीक उसी प्रकार से आधार कार्ड की वेरिफिकेशन करने के लिए भी इसी प्रकार QR कोड स्कैन करना पड़ेगा इसके अंदर फेस आईडी वेरीफिकेशन भी शामिल की गई है. इस पूरे मामले को लेकर आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी है और पोस्ट करते हुए बताया कि नए आधार स्मार्ट फेस ऑथेंटिकेशन फीचर को पेश किया गया है और इस नए फीचर से लोगों की जानकारी एकदम सुरक्षित भी रहने वाली है.
New Aadhaar App
Face ID authentication via mobile app❌ No physical card
❌ No photocopies🧵Features👇 pic.twitter.com/xc6cr6grL0
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) April 8, 2025