Breaking
19 Apr 2025, Sat

छोटा रिचार्ज, बड़ा फायदा – जियो का ₹26 वाला प्लान बना लोगों की पहली पसंद Jio 26 plan information

Jio 26 plan information

Jio 26 plan information: रिलायंस जियो एक ऐसी टेलीकॉम कंपनी है जो प्रीपेड यूजर्स को मात्र 26 रुपये में 28 दिनों की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता प्लान ऑफर करती है। इस प्लान का फायदा कौन उठा सकता है, कैसे उठा सकता है और क्या एयरटेल और वीआई के पास जियो के इस सस्ते प्लान का कोई समाधान है या नहीं? आज हम इन सभी सवालों के जवाब देने जा रहे हैं।

जियो 26 प्लान की जानकारी | Jio 26 plan information

26 रुपये वाले रिलायंस जियो प्लान के साथ कंपनी जियो प्रीपेड यूजर्स को 2 जीबी हाई स्पीड डेटा ऑफर कर रही है। यहां एक बात ध्यान देने वाली है कि यह एक डेटा प्लान है, जिसके चलते आपको 26 रुपये खर्च करके ही डेटा का लाभ मिलेगा। 2 जीबी हाई स्पीड डेटा खत्म होने के बाद स्पीड लिमिट घटकर 64kbps रह जाएगी।

जियो 26 प्लान वैलिडिटी

यह रिलायंस जियो का 28 दिनों की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता प्लान है। एयरटेल और वोडाफोन आइडिया उर्फ ​​वीआई के पास 26 रुपये वाला सस्ता प्लान है लेकिन ये प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी ऑफर नहीं करते हैं। यह प्लान रिलायंस जियो की आधिकारिक वेबसाइट Jio.com और My Jio ऐप दोनों पर लिस्टेड है। इस प्लान को आप कहीं से भी खरीद सकते हैं।

कौन उठा सकता है लाभ?

रिलायंस जियो के इस प्लान का लाभ जियोफोन यूजर्स उठा सकते हैं, अगर आप भी जियो फोन इस्तेमाल करते हैं और आपके बेस प्लान का डेटा खत्म हो गया है तो यह डेटा पैक आपके लिए काफी काम आ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *