भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता तुहिन सिन्हा ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से सवाल पूछे हैं। तुहिन सिन्हा ने कहा है कि बांग्लादेश के एक वरिष्ठ पत्रकार ने हमारे विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी ने लंदन में खालिदा जिया के बेटे से मुलाकात की थी। इस मुलाकात में राहुल गांधी ने बांग्लादेश में चल रहे आंदोलन को हरी झंडी दी थी। तुहिन सिन्हा ने कहा है कि खालिदा जिया के जेल में रहने के दौरान तारिक रहमान को बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) का कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया था।
वहीं, पत्रकार के इस दावे पर भाजपा ने कांग्रेस पर हमला बोला है। भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि यह गंभीर मामला है। तुहिन सिन्हा के मुताबिक बांग्लादेशी अखबार ब्लिट्ज के संपादक सलाहुद्दीन शोएब चौधरी ने एक टीवी डिबेट शो में कहा था कि लंदन में हुई यह गुप्त बैठक बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए थी.
तुहिन सिन्हा ने आगे कहा कि गुरुवार 8 अगस्त को राहुल गांधी ने एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की, जिसमें अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज भी शामिल थे और वही ज्यां द्रेज अगले ही दिन 9 अगस्त को यहां मौजूद थे। उनके साथ नदीम खान भी मौजूद थे, जो हमेशा से बांग्लादेश में गृहयुद्ध की वकालत करते रहे हैं।
A few weeks ago, Rahul Gandhi visited London and he had a secret meeting with Tariq Rahman – the acting Chairperson of Bangladesh Nationalist Party: Salah Uddin Shoaib Choudhury (@salah_shoaib) Editor, Blitz
— Amit Malviya (@amitmalviya) August 10, 2024
This is serious. Balak Buddhi must clarify on this visit and who he met. pic.twitter.com/kk6TFoKsBh