भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का बेहद विवादित बयान सामने आया है! उन्होंने कहा कि हम बांग्लादेश की तरह बहुत जल्द मोदी सरकार को खत्म कर देंगे. जिस दिन हम ट्रैक्टर लेकर लाल किले पर गए थे, अगर उन्होंने अपना मुंह संसद की तरफ कर लिया होता तो हम उन्हें उसी दिन खत्म कर देते.
उन्होंने कहा कि अब हम पूरी तैयारी कर रहे हैं, जो बांग्लादेश में हुआ, हम यहां भी वही करेंगे, सबको भगा देंगे. बांग्लादेश में हुई हिंसा के बाद भारत की सियासत भी गरमा गई है. एक के बाद एक नेताओं के बिगड़े बोल सामने आ रहे हैं. इसी बीच किसान नेता राकेश टिकैत का विवादित बयान सामने आया है.
एक टीवी चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ‘जो आदमी बांग्लादेश में 15 साल तक सत्ता में रहा, विपक्ष के नेता सब जेलों में बंद हैं, तो ये हाल है, यहां भी यही होगा. ढूंढने से भी वो नहीं मिलेगा, जनता बहुत गुस्से में है. अगर उस दिन संसद पर ध्यान दिया होता तो 26 जनवरी होती, नहीं तो 25 लाख लोग थे, सारा मामला उसी दिन निपट जाता, गलती हो गई। राकेश टिकैत ने कहा, ‘अब जनता तैयार है, चिंता मत करो, ये जरूर होगा, हम तैयार हैं।’
राकेश टिकैत का बेहद विवादित बयान!
— Panchjanya (@epanchjanya) August 20, 2024
मोदी सरकार को बहुत जल्दी हम बांग्लादेश की तरह निपटा देंगे।
जिस दिन हम ट्रैक्टर लेकर लाल किला गए उसी दिन निपटा देते अगर ट्रैक्टर पार्लियामेंट की तरफ घुमा देते।
उसदिन 25 लाख आदमी हमारे साथ थे, सारा का सारा काम हम उसी दिन निपटा देते, अभी निपटेगा… pic.twitter.com/8Rh51XHpJV