भागती हुई इस दुनिया में हसी के चार बोल भी आजकल खतम हो रहे है वो पहले की तरह चार लोगो का मिलना जुलना भी लगभग खत्म सा हो गया है ऐसे में हसि मजाक का समय ही नहीं है तो लोग अकेले ही फनी वीडियो या फिर फनी जोक्स पढ़कर अपना टाइम काट रहे है. अगर आप भी कुछ खास जोक्स की तलाश में हो तो आपके लिए हम लेकर आये है कुछ नॉन वेज जोक्स जो आपको हसने पर मजबूर कर देगा. तो आइये देखते है-
बच्चा बाप को: घोड़ा बनो।
बाप: ठीक हैं।
बच्चा: पर कामवाली बाई की तरह नही, कल आप छक्के मार मार के थक गए पर वो चली नही!
टिल्लू: आपकी कितनी बीवियां हैं?
शेख:छह
टिल्लू: तब तो संडे को rest करते होंगे।
शेख: वल्लाह!
मजदूर के जीवन में आराम कहा, संडे को साली आ जाती हैं।