मजेदार जोक्स : भाभी ने पूछा: देवर जी काल रात मैने सुना है आपका बेड कुछ ज्यादा ही आवाज कर रहा था…? देवर का जवाब सुन शर्म के मारे पानी-पानी हुई भाभी…..
Funny Jokes: Sister-in-law asked: Brother-in-law, last night I heard that your bed was making too much noise...?

Funny Jokes : आमरे शरीर में अच्छी हवा ,अच्छी सेहत और अच्छे खानपान की तरह इंसान को स्वस्थ रखने में हंसी भी बड़ी भूमिका निभाती है। कुछ बीमारियों हमारे पास नहीं भटकती हैं अगर आप हस्ते रहे तो अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपसे दूर रहती है। लेकिन अगर आपके पास हंसने का कोई उपाय नहीं है तो घबराएं नहीं आज हम आपको हंसाने के लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद खिलखिला कर हंस बैठेंगे और अपने पड़ोसियों को भी हंसा सकते हैं
“तुम्हारे बाल वाकई बहुत सुन्दर हैं…!”
ये तुम्हे किससे मिले हैं, मम्मी या पापा से….?
लड़की ने बड़े सरल लहजे में उत्तर दिया-
जहां तक मेरा खयाल है, मुझे ये बाल मेरे पापा से मिले हैं, क्योंकि
उनके सिर के सारे बाल गायब हैं…!!
एक दिन एक हाथी लकड़ियों से बना हुआ
पुल पार कर रहा था और उसके ऊपर एक मक्खी बैठी हुयी थी…!
जैसे ही हाथी पुल के आधे रस्ते में पहुंचा, पुल चरमराने लगा…!
मक्खी (हाथी से)- पुल के उस पार निकल जाएगा या फिर मैं नीचे उतरूं…??