Funny Jokes in Hindi: विदाई के समय दुल्हन के छोटे भाई ने पापा से पूछा, भाई- पापा, दीदी तो रो रही
Funny Jokes in Hindi

Jokes Hindi: हम सभी को अपने जीवन में हमेशा यही प्रयत्न करना चाहिए की हम अपने आप को जीवन की हर मुश्किल से मुश्किल परिथिति में खुश रखें और हर मुसीबत का डट कर सामना करें क्योंकि जब भी हमारे मन प्रसन्न होता है तब हमारा हर काम बहुत ही सही तरीके से पूरा होता है और हमे कीसी भी तरह की परेशानी नहीं होती है! वही जोक्स हमारे लिए किसी मेडिसिन से कम नहीं होते और आज हम आपके लिए एक बार फिर से कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जिन्हें पढने के बाद आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे तो फिर देर किस बात की आइये शुरू करते हैं हंसने हसाने का ये सिलसिला-
Jokes Hindi-
पप्पू – ‘जो डर गया, वो मर गया’ कहावत कैसे बनी?
गप्पू – मुझे नहीं पता…तू बता!!
पप्पू – जापान में दो भाई रहते थे, एक का नाम ‘जो’ था और
दूसरे का नाम ‘वो’। एक रात ‘जो’ को बाथरूम में भूत दिखा।
‘जो’ डर गया और उसने ‘वो’ को आवाज लगाई।
‘वो’ दौड़ते हुए बाथरूम में आया और
भूत को देखते ही उसका हार्ट फेल हो गया और
‘वो’ मर गया।
बस तभी से ये कहावत बन गई कि ‘जो डर गया, वो मर गया’…!!
Jokes in Hindi-
पत्नी- कहां पर हो?
पति- एक्सीडेंट हो गया है. हॉस्पिटल जा रहा हूं.
पत्नी- ध्यान देना, टिफिन टेढ़ा न हो जाये
वरना दाल गिर जायेगी.
Funny Jokes in Hindi-
पप्पू पहली बार रेस्टोरेंट में गया…
वहां लिखा था – प्लेट में हाथ न धोएं!
पप्पू ने बड़ी मुश्किल से गिलास में घुसाकर हाथ धोया…!!!