Funny Jokes : पति-पत्नी की घमासान लड़ाई चल रही थी… पत्नी- मेरे पास सबूत है कि तुम्हारा…
Funny Jokes : A fierce fight was going on between husband and wife… Wife- I have proof that your

Funny Jokes : जैसा की आप सबको मालूम है जिंदगी के अंदर हंसना उतना ही जरूरी है जितना कि सांसे! क्योंकि आपकी हंसी आप को तंदुरुस्त बनाते हैं और स्वस्थ होने का मतलब यह है कि आपकी जो साँस है वह पूरी तरीके से सही रहती हैं! तो अब सवाल यह खड़ा होता है कि आखिरकार इतनी बिजी लाइफ में हंसी के पल कहां से लेकर आए क्योंकि आदमी आज के समय में सुबह उठता है और रात तक या तो मोबाइल में या फिर अपने काम धंधे में लगा रहता है!
एक लड़की को हरे सूट में देख कर एक लड़का बोला,
“पूरी हरी भरी फसल लग रही है।”
लड़की: भैया तेरा जीजा रोज़ रात को दो,
बार पानी जो लगाता है,
तो हरी क्यों ना होऊं…!
एक लड़का रात को देर से घर लौटा। मां ने पूछा: कहां से आ रहा है ?
लड़का: कैबरा डांस देखने गया था।
मां: हे भगवान् ! तुमने कोई ऐसी चीज तो नहीं देख ली जो तुमको नहीं देखनी चाहिए थी।
लड़का: हां मैंने देखी थी। मां: ” क्या देखा ?”
लड़का: ” यही कि पापा भी वहीं पर थे “।