बॉलीवुड

जानें “The Kerala Story” के एक्ट्रेस अदा शर्मा ले लेकर योगिता तक जाने किस को कितने मिले रुपए, पूरी स्टार कास्ट की फीस आई सामने…..

From "The Kerala Story" actress Ada Sharma to Yogita, know who got how much money, the fees of the entire star cast came to the fore.....

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ भारी विवादों के बीच सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. ओपनिंग डे पर फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की है. फिल्म के स्टोरी प्लॉट को लेकर काफी बवाल हो चुका है। जिसके चलते इस फिल्म को कई जगह बैन करने और इसे टैक्स फ्री करने की मांग की जा रही है. इसी बीच हम आपको ‘द केरला स्टोरी’ में अहम भूमिका निभाने वाली उन अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने इस फिल्म के लिए कितनी फीस ली।

हालांकि आपको बता दें कि इन दिनों इस फिल्म ने काफी ज्यादा चर्चा बटोरी हैं और इस फिल्म को बहिष्कार माल भी उठाई गई लेकिन इस फिल्म में 32000 महिलाओं का ब्रेनवाश कर आईएसआईएस में शामिल होने की कहानी दिखाई गई है जो कि दर्शकों को काफी ज्यादा अट्रैक्ट भी कर रही है लेकिन कई लोगों ने तो इस कहानी को झूठा भी बताया है और इस फिल्म का विरोध किया है और फिल्म पर रोक लगाने की मांग की.

हालांकि रोक लगाने से तो अदालत ने भी साफ तौर पर इंकार कर दिया और इस फिल्म को बनाने में 40 करोड़ की लागत भी लगाई गई है लेकिन अब हम आपको बताते हैं कि इस फिल्म की अभिनेत्री अदा शर्मा ने इस फिल्म के लिए कितनी फीस ली है?

अगर आप लोगों ने भी यह फिल्म देख ली है तो आप लोगों को मालूम होगा अदा शर्मा इस फिल्म में लीड अभिनेत्री के तौर पर दिखाई गई है और इसके लिए उन्होंने एक करोड़ का चार्ज लिया वही फिल्म स्टोरी के लिए योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इदनानी ने 30-30 लाख लिए हैं. ऐसे में दूसरी तरफ विजय क्रिष्णन ने 25 लाख और प्रनय पचौर ने 20 लाख रुपये और प्रनव मिश्रा ने 15 लाख की फीस इस फिल्म में अभिनय करने के लिए ली है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button