शुरू से लेकर आजतक सपना चौधरी ने नही किया होगा ऐसा डांस नीला सूट पहनकर मारे ऐसे ठुमके बूढ़े भी हो गए बेकाबू।
From the beginning till today, Sapna Chowdhary would not have done such a dance;

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अक्सर अपने डांस वीडियो के लिए सुर्खियों में बनी रहती हैं ! इनके डांस वीडियो यूट्यूब पर भी काफी देखे जाते हैं ! सपना चौधरी के डांस के दीवाने लाखों-करोड़ों लोग हैं !जब भी सपना चौधरी अपना लाइव डांस परफॉर्मेंस देती है ! तो उस दौरान वहां पर लाखों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है ! गांव के गांव इस डांसर के डांस को देखने आते हैं ! अक्सर जब भी यह डांसर किसी गांव में डांस परफॉर्मेंस के लिए जाती है ! सपना चौधरी का इतना क्रेज है कि हर कोई अपना काम वाम छोड़कर बस डांसर का डांस देखने पहुंचते हैं !
हाल ही में इनका एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है ! इस डांस वीडियो में एक्ट्रेस ने बेहद खूबसूरत डांस मूव्स दिखाएं हैं ! साथ ही में एक्ट्रेस ने इस गाने पर नीले रंग का सूट पहना हुआ है ! जिसमें वह हरियाणवी गाने पर जबरदस्त डांस दिखा रही हैं ! इस दौरान वहां मौजूद काफी सारे लोग खड़े होकर सपना चौधरी के डांस को इंजॉय कर रहे हैं !
सपना चौधरी ने डांस से स्टेज पर लगाई आग
बता दें कि पूरे हरियाणा के अलावा देशभर में सपना चौधरी के डांस वीडियोस का काफी क्रेज है ! और आए दिन यह वायरल होते ही रहते हैं ! सपना चौधरी अपने जबरदस्त डांस हर किसी को अपना दीवाना बना लेती है ! हाल ही में जो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है ! वह काफी आग की तरह फैल रहा है ! लगातार शेयर किए जाने और कमेंट किए जाने की वजह से यह वीडियो ट्रेंड कर रहा है ! इस वीडियो में सपना चौधरी ने अपने एक से बढ़कर एक हॉट मूव्स दिखाया है !
जिसके बाद हर कोई डांसर के जबरदस्त परफॉर्मेंस का दीवाना हो रहा है ! सोशल मीडिया लगातार उनके डांस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं ! सपना चौधरी हरियाणवी गाने “तू बदली बदली लागे” पर परफॉर्मेंस कर रही है ! अब तक सपना चौधरी हरियाणवी गानों पर अपना डाल दिया है ! सपना के बहुत से गाने ऐसे हैं जिनका क्रेज आज भी बरकरार है ! सपना चौधरी के डांस वीडियो और रागनी हरियाणवी शादी में हाईलाइट में रहते हैं !
कोई भी शादी , फंक्शन या पार्टी हो सपना चौधरी के गानों पर पूरी होते ही नहीं ! अपने डांस से हर किसी को दीवाना बना लेने वाली एक्ट्रेस को कुछ समय पहले बिग बॉस में भी देखा गया था ! शो के बाद सपना चौधरी की लोकप्रियता और भी दुगनी हो गई थी ! शो दौरान सपना ने अपने कल्चलर को भी प्रमोट किया था ! इसके बारे में बॉलीवुड के कई फिल्मों में भी काम किया है !