46 अनाथ आश्रम से लेकर 19 गौशालाएं, 26 फ्री स्कूल और 16 वृध्दाश्रम चलाते थे दिवंगत अभिनेता पुनीत राजकुमार ,एक्टर के अंतिम दर्शन में जुटे थे लाखो फैन्स..
From 46 orphanages to 19 gaushalas, 26 free schools and 16 old age homes, the late actor Puneet Rajkumar used to run, lakhs of fans gathered for the actor's last darshan.

साउथ इंडस्ट्री के एक्टर पुनीत राजकुमार अपने काम और कर्म के लिए जाने जाते थे ! यह व्यक्ति अपने काम से ज्यादा अपने कर्मों से महान बने ! इस एक्टर ने अपने अच्छे कर्मों के बदौलत लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई ! साउथ की फिल्मों में जबरदस्त काम करने और अपने अभिनय से सबको अपना दीवाना बना लेने वाले एक्टर की रियल लाइफ बहुत ही ज्यादा इंस्पायर कर देने वाली है !
कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार पुनीत राजकुमार आज हमारे बीच इस दुनिया में नहीं है ! लेकिन इनका नाम आज भी आदर और सम्मान से लिया जाता है ! क्योंकि इन्होंने अपनी कमाई से लोगों की बेहद मदद की और उनके लिए बहुत सी फ्री सुविधाएं मुहैया करवाई ! पुनीत राजकुमार की मौत 29 अक्टूबर 2021 को हार्ट अटैक से हुई थी ! हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया ! इस दिग्गज अभिनेता ने महज 46 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया !
आज भी वह अपने फैंस के दिलों में जिंदा हैं ! इस तरह से इस सुपरस्टार की मौत हो जाना उनके फैंस के लिए किसी बड़े सदमे से कम नहीं था ! यह अपनी बेहतरीन अभिनय के साथ-साथ अपने नए कामों से भी जाने जाते थे ! जब उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कहा तो उनके पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने और अंतिम दर्शन करने के लिए लाखों करोड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे !
इतना ही नहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह भी खबर सामने आई थी कि अचानक एक्टर की मौ’त की खबर की वजह सुन उनके 10 फैंस की भी मौत हो गई थी ! इतना बड़ा सदमा लगने की वजह से उनके फैंस भी इस दुनिया को अलविदा कह गए ! एक बार फिर से एक्टर पुनीत राजकुमार चर्चा में है ! क्योंकि बीते 17 मार्च 2023 को दिवंगत अभिनेता पुनीत राजकुमार की बर्थ एनिवर्सरी थी ! जो कि उनके जिंदा होने पर मनाई जाती तो वह आज 49 वर्ष के होते !
अपने परिवार में थे सबसे लाडले
पुनीत राजकुमार के कुल पांच बहन भाई थे ! जिसमें पुनीत राजकुमार सबसे छोटे थे ! की वजह से लाड भी लाड प्यार भी उन्हें सबसे ज्यादा मिलता था ! बात करें उनके एक्टिंग करियर की तो उन्हें बचपन से ही अभिनय करने का बेहद शौक था ! और उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में की ! फिल्मों में अपना करियर बनाते हुए इस एक्टर ने घर से ही पढ़ाई कर अपनी पढ़ाई पूरी की ! 10 साल की उम्र में पुनीत राजकुमार को नेशनल अवार्ड से भी नवाजा गया ! इतना ही नहीं एक्टर अपनी दरियादिली और ने कामों के लिए भी बेहद मशहूर थे !
इस एक्टर में इंसानियत कूट-कूट कर भरी ! बात साल 2019 की है जब कर्नाटका में बाढ़ आई और इस मुश्किल घड़ी में पुनीत राजकुमार ने लोगों की मदद के लिए खुद से आगे आए ! और उन्होंने ₹50,00000 उनकी मदद के लिए दान दिए ! इसके अलावा पुनीत राजकुमार 16 वृद्धाश्रम 26 अनाथ आश्रम 463 स्कूल और 19 गौशाला चलाया करते थे ! हमेशा राजकुमार अपनी कमाई में से लाखों रुपए डोनेट किया करते थे ! जिसकी वजह से कोई गरीब बच्चा पढ़ाई से वंचित ना रह जाए !
उन्होंने हमेशा लोगों की मदद के लिए वह हमेशा लोगों की मदद के लिए आगे बढ़े ! जब 19 अक्टूबर 2021 को एक्टर ने अपनी अंतिम सांस ली और हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया तो ! इस खबर ने उनके फैंस को तोड़ कर रख दिया था ! बता दे कि पुनीत के अंतिम दर्शन के लिए 3 को 30,00000 से भी ज्यादा लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई थी ! पुनीत राजकुमार आज भी अपने अच्छे कर्मों और दरियादिली की वजह से लोगों के बीच जिंदा हैं उनके दिलों में जिंदा हैं !