महज 21 साल की उम्र में जसकरण ने KBC 15 में जीते 1 करोड रुपए, 7 करोड़ के सवाल को लेकर बना सस्पेंस, हुआ बड़ा कांड……

First Crorepati in KBC-15: अमिताभ बच्चन इन दिनों ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 15वां सीजन होस्ट कर रहे हैं। कौन बनेगा करोड़पति 15वें सीजन को अपना पहला करोड़पति (First Crorepati in KBC-15) मिल गया है।
- जब गदर 2 की सक्सेस पार्टी में सनी देओल के कट्टर दुश्मन शाहरुख खान ने रखा कदम, चारों तरफ मची खलबली, सलमान से लेकर ये एक्टर हुआ शामिल…..
- बॉलीवुड की इस टॉप एक्ट्रेस ने 55 साल की उम्र में दो बच्चों की मां होने के बाद भी गैर मर्द के साथ किया मुंह काला, 2021 में पति की हुई थी मौत….जाने कौन…..
- 84 हजार के बल्ले से इशान ने पाकिस्तान को ऐसा पीटा, धोनी की आ गई याद।
- जब निरहुआ ने बंद कमरे में आम्रपाली दुबे के साथ रोमांस की सभी हदें की पार, वीडियो हुआ लीक, मिनटों में लाखों लोगों ने देखा वीडियो…..देखें वीडियो….
- Today Gold Price : सोने के दामों में एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ गिरावट हुई दर्ज, बाजारों में लगी खरीदारों की भीड़, जानें आज के ताजा भाव…..
First Crorepati in KBC-15
सीजन 15 का करोड़पति बनने वाला पहला शख्स पंजाब के तरनतारन का रहने वाला है। जी हां, पंजाब के जसकरण सिंह ने कौन बनेगा करोड़पति में एक करोड़ रुपये जीते हैं।
जसकरण तरनतारन के एक छोटे से गांव खलरा का रहने वाला है।
जसकरण सिंह ने शो में बताया कि वह तरनतारन के खालरा गांव से हैं। उनके गांव से बहुत कम लोगों ने स्नातक किया है और वह उनमें से एक हैं। वह पढ़ने के लिए अपने गांव से चार घंटे का सफर तय करता है। दरअसल, वह सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे हैं।
ये मेरी अब तक की पहली कमाई है
जसकरन ने बताया कि अगले साल आईएस में उसका पहला प्रयास होगा। उनका कहना है कि कौन बनेगा करोड़पति में जीती गई रकम उनकी अब तक की पहली कमाई है. जसकरण ने ये बात शो के दौरान बताई, शो में 1 करोड़ रुपये जीतने के बाद बिग बी ने अगला सवाल 7 करोड़ रुपये का भी पूछा, जिसके बारे में इस वीडियो में दिखाया गया है. वह वीडियो देखें…
सोनी टीवी ने इंस्टाग्राम पर प्रोमो वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि हर मुश्किल को पार करते हुए पंजाब के छोटे से गांव खालरा के जसकरण सिंह ₹7 करोड़ के सबसे बड़े सवाल तक पहुंच गए हैं.