बाप मुस्लिम, माँ हिंदू, तो जानें शाहरुख खान का बेटा किस धर्म का ? मां गौरी ने खुद खुलासा…..
Father Muslim, mother Hindu, then know which religion is Shahrukh Khan's son? Mother Gauri herself revealed.....

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान काफी लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर फिल्म पठान में दिखाई दिए थे ! इस फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी ! बॉयकॉट ट्रेंड के दौरान आई ‘पठान’ फिल्म ने हर किसी को मुंहतोड़ जवाब दिया था ! यह कहना गलत नहीं होगा कि शाहरुख खान जब भी बॉक्स ऑफिस पर आते हैं अपनी बादशाहत कायम रखते हैं ! इन्होने बॉलीवुड को कई फिट फ़िल्में दी है ! शाहरुख़ खान बॉलीवुड के सबसे अमीर अभिनेताओं में से एक है !
इतना ही नहीं इस अभिनेता की पूरी फैमली लाइमलाइट में रहती है ! हर कोई इनके परिवार के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहता है !फिलहाल आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के बारे में बताने जा रहे हैं ! जो अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं ! आपको बता दें कि आर्यन खान की मारा गौरी खान हिंदू है और पिता शाहरुख खान मुस्लिम ! कई बार गौरी खान से इससे जुड़े सवाल भी पूछे जाते रहे !
बेटे आर्यन को लेकर गौरी खान ने किया खुलासा
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उनसे बेटे आर्यन खान को लेकर सवाल पूछा गया कि वह किस धर्म को मानते हैं ? गौरी खाने ने इंटरव्यू में जवाब दिया कि उनके घर में सभी त्यौहार बड़े चाव से और खुशी-खुशी मनाए जाते चाहे ईद हो या होली ! उन्होंने यह भी बताया कि आर्यन खान अपने पिता के बहुत करीब है और उन्हें फॉलो भी करते हैं ! साथ ही गौरी खान ने भी बताया कि आर्यन खान खुद को मुसलमान मानते हैं !
इंटरव्यू के दौरान गौरी खान से पूछा गया कि शादी के बाद आपने अपना धर्म क्यों नहीं बदला ? जिस पर गोरी खान ने बेहद ही दिल छू लेने वाला जवाब दिया ! उन्होंने कहा कि मैंने शाहरुख खान से प्यार किया था ! इसमें धर्म बदलने जैसा कुछ नहीं था ! वहीं उन्होंने आगे कहा कि यही बात शाहरुख खान के लिए भी लागू होती है ! इनकी फैमिली से जुड़ा हुआ एक और किस्सा काफी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था !
बता दे कि जब सुहाना खान छोटी थी ! जब स्कूल में उनसे धर्म के बारे में पूछा गया था जिस पर सुहाना खान अपने पिता की ओर देखती रह जाती है ! तब उनके पिता सुहाना खान को कहते हैं कि हम इंडियन है ! हमारा कोई धर्म नहीं है ! शाहरुख खान की बातें उनके फैंस को हमेशा पसंद आती है ! सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी होती रहती है ! बता दे कि गौरी खान का यह इंटरव्यू काफी सुर्खियों में रहा था !