बॉलीवुड

मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह दुबारा बनाना चाहती है मां, करीना कपूर के आगे खोले राज, कहा: मुझे मज़ा आ रहा….

Famous comedian Bharti Singh wants to make mother again, opened the secret in front of Kareena Kapoor, said: I am having fun....

भारती सिंह दुबारा बनाना चाहती है मां: कॉमेडी की दुनिया की ‘लाफ्टर क्वीन’ कही जाने वाली भारती सिंह अपने फनी सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जानी जाती हैं. वह अपने कॉमिक डायलॉग्स से किसी के भी चेहरे पर मुस्कान ला सकती हैं। भारती कॉमेडियन होने के साथ-साथ एक मां भी हैं, जिनका एक बेटा गोला है। हाल ही में भारती ने इच्छा जाहिर की थी कि वह दोबारा मां बनना चाहती हैं।

भारती सिंह दुबारा बनाना चाहती है मां

भारती सिंह बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान के चैट शो ‘व्हाट वीमेन वॉन्ट’ में पहुंचीं, जहां उन्होंने दोबारा मां बनने की इच्छा जाहिर की. कॉमेडियन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर करीना के साथ अपनी बातचीत का एक स्नीक-पीक वीडियो शेयर किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mirchi Plus (@mirchiplus)

इस बातचीत में एक जगह भारती फिर से प्रेग्नेंसी की बात करती नजर आ रही हैं। वह कहती हैं, ‘मैं फिर से मां बनना चाहती हूं। मुझे मजा आ रहा है।” भारती की इस बात पर करीना हंसने लगती हैं।

भारती के बेटे गोला का पहला बर्थडे | Bharti Singh Son Gola 1st Birthday

भारती सिंह ने साल 2017 में हर्ष लिंबाचिया से शादी की थी। पिछले साल यानी 3 अप्रैल 2022 को 37 साल की उम्र में वह एक बेटे की मां बनीं, जिसे प्यार से गोला कहते हैं। उन्होंने बेटे का नाम लक्ष्य रखा है। भारती ने बीते दिन ही बेटे का पहला बर्थडे धूमधाम से मनाया। गोला की बर्थडे पार्टी में छोटे पर्दे के कई सितारे शामिल हुए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button