आज भी तलाक होने के बाद भी आमिर खान दोनों Ex पत्नियों साथ बनते है संबंध, गलती से आमिर कर गए बड़ा खुलासा

करण जौहर का विवादित शो कॉफी विद करण इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में बना हुआ है इस शो के हर एक एपिसोड में हर एक कलाकार अपने खुलासों के चलते अपने फैंस को हैरान कर रहे हैं ऐसे मैं आपको बता दे इस शो में आलिया भट्ट सारा अली खान रणवीर सिंह अक्षय कुमार जानवी कपूर जैसे कई कलाकार शामिल हो चुके हैं!
लेकिन अब नए एपिसोड में आप सभी लोग करीना कपूर और आमिर खान को एक साथ देख सकते हैं उसका कहना है कि जब करीना कपूर इस शो में आती है तो जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल जाता है! वही हाल ही में इस शो के एपिसोड का प्रोमो वीडियो भी सामने आ रहा है जिसमें करण आमिर खान और करीना कपूर से धमाकेदार सवाल पूछते हुए नजर आ रहे हैं!
View this post on Instagram
इस शो के प्रोमो वीडियो की वीडियो में आप देख सकते हैं करण जौहर करीना से उनकी निजी जिंदगी के बारे में कुछ सवाल पूछ बैठते हैं जिस पर करण जौहर पूछते हैं बेबीज होने के बाद क्या क्वालिटी फीजिकल रिलेशन एक झूठ है या फैक्ट? इसके बाद करीना करण जौहर की टांग खींचते हुए मजाकिया अंदाज में कहती है कि म्हें पता नहीं होगा।
इस पर करण थोड़ा असहज महसूस करने लगते हैं और कहते हैं- मेरी मां ये शो देखती है इसी बीच करण जौहर की बात सुनने के बाद आमिर खान बोलते हैं कि-दूसरे लोगों के फिजिकल रिलेशन के बारे में बात करने पर आपकी मां को कोई आपत्ति नहीं होगी क्या? आमिर के इतना बोलने पर करण की बोलती बंद हो जाती है!
View this post on Instagram
इस वीडियो में देख सकते हैं आमिर खान करीना कपूर सवाल पूछते हैं और कहते हैं कि मेरी वो कौन सी बात है जो आप सहती हैं लेकिन दूसरे लोगों में नहीं सह सकतीं! इस पर करीना कपूर कहती है कि एक फिल्म को करने में पूरा 100-200 दिन लेते हैं। वहीं अक्षय हैं जो 30 दिन में एक फिल्म पूरी कर लेते हैं!
इसके अलावा करीना आमिर के फैशन सेंस को भी माइनस रेटिंग देती हैं। इस पर आमिर कहते हैं कि करीना हर पल उनकी बेइज्जती कर रही हैं। अब फैंस को करीना और आमिर की ये नोकझोंक खूब पसंद आ रही है। ये प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस पर यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।