सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का हाल ही में रिलीज हुआ गाना ‘येंतम्मा’ लोगों को काफी पसंद आ रहा है। वहीं, पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने ‘येंतम्मा’ की आलोचना की है। हाल ही में रिलीज हुए इस गाने को सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाती, राम चरण और पूजा हेगड़े पर फिल्माया गया है. इस गाने में सलमान खान, राम चरण और वेंकटेश पीली शर्ट और सफेद धोती में डांस करते नजर आ रहे हैं. इस गाने को विशाल ददलानी और पायल देव ने अपनी आवाज दी है, जबकि शब्बीर अहमद ने इसे लिखा है.
दरअसल, हाल ही में एक ट्विटर यूजर ने इस गाने का एक वीडियो क्लिप शेयर किया, जिसमें सलमान खान डांस कर रहे थे. लक्ष्मण ने तब ट्वीट किया, “यह बेहद अनुचित है और हमारी दक्षिण भारतीय संस्कृति का अपमान है। यह लुंगी नहीं, धोती है। एक शास्त्रीय परिधान को घृणित तरीके से दिखाया जा रहा है।” इस पर एक अन्य शख्स ने कमेंट करते हुए कहा, ‘मंदिर के परिसर में जूते पहनकर… रेटिंग नहीं मिलनी चाहिए.’
This is highly ridiculous and degrading our South Indian culture. This is not a LUNGI , THIS IS A DHOTI. A classical outfit which is being shown in a DISGUSTING MANNER https://t.co/c9E0T2gf2d
— Laxman Sivaramakrishnan (@LaxmanSivarama1) April 8, 2023
इस पर लक्ष्मण ने जवाब दिया, “आजकल लोग पैसे के लिए कुछ भी करते हैं. क्या उन्हें नहीं पता कि लुंगी और धोती में क्या अंतर है. ये सेट है भी तो उसे मंदिर दिखाया जा रहा है.” फिल्म से संबंधित लोगों को समझना चाहिए कि मंदिर परिसर में जूते ले जाने की अनुमति नहीं है। इसे प्रतिबंधित करने पर विचार करने के लिए @CBFC_India से अपील करता हूं।”
This is highly ridiculous and degrading our South Indian culture. This is not a LUNGI , THIS IS A DHOTI. A classical outfit which is being shown in a DISGUSTING MANNER https://t.co/c9E0T2gf2d
— Laxman Sivaramakrishnan (@LaxmanSivarama1) April 8, 2023
किसी का भाई किसी की जान, फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित, अजीत कुमार की तमिल ब्लॉकबस्टर ‘वीरम’ पर आधारित है। इस फिल्म में जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंद्र सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर भी मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म इस ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।