आजकल लोगों के बीच वीडियो बनाने का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है ऐसे में जवान हो या बच्चा हो या फिर कोई लड़की हो हर कोई वीडियो बना रहा है कोई घर पर डांस कर रहा है तो कोई अतरंगी डांस भी कर रहा है कुछ फनी वीडियो भी आए दिन आते रहते हैं लेकिन इनमें से कुछ ऐसे भी वीडियो होते हैं जिसे देख लोग भी काफी गुस्से में आ जाते हैं.
अब हाल ही में एक नया वीडियो सामने आया है जो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ है और इस वीडियो में साफ तौर पर देखा भी जा सकता है कि एक महिला क्रॉप टॉप और जींस पहनकर भोजपुरी के पॉपुलर गाने लॉलीपॉप लागेलू पर जबरदस्त डांस कर रही है लेकिन अब आप सोचेंगे कि इसमें बुराई किया है तो आपको बता दे कि यह महिला अपने घर या फिर किसी फंक्शन में डांस नहीं कर दी बल्कि वीडियो बनाने के लिए हाईवे पर डांस कर रही है महिला बीच हाईवे पर डांस करती हुई दिखाई दी.
अब यह वीडियो तो काफी तेजी से वायरल हुआ लेकिन इस वीडियो को जो कोई भी देख रहा है वह महिला को जमकर ट्रॉल कर रहा है वही इस वीडियो पर नेटीजंस की काफी लंबी लाइन लग चुकी है फिलहाल तो यह वीडियो ट्विटर के अकाउंट पर शेयर किया गया है जिस पर कैप्शन भी दिया गया है कि सरकार को ऐसा करने वालों के खिलाफ कानून बनना चाहिए इस वीडियो को देख यूजर्स लगातार अपनी नाराजगी जागीर कर रहे हैं.
अगर हाईवे पर इस तरह से आर्केस्ट्रा मुजरा करेंगी तो जाहिर सी बात है एक्सीडेंट होने है चांसेस बढ़ जाते हैं
— KK NEHRA (@Krishan88701400) December 1, 2024
आज कल ये वायरस तेजी के साथ फैल रहा है सरकार को जल्द इस पर नियम बनाने चाहिए pic.twitter.com/ZpXGYQ60oY