खचाखच भीड़ में फस गई है अभिनेत्री, धक्का मुक्की के बीच जोर-जोर से चीखने, देख वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर आज के समय में सना मकबूल को हर कोई जानता है और ऐसा हो भी क्यों नहीं क्योंकि उन्होंने अभी बिग बॉस के सीजन 3 की विजेता बनी है जैसे ही इस शौक के होस्ट अनिल कपूर ने सना मकबूल को जीत के लिए अनाउंस किया था तो वह खुद भी इसको लेकर यकीन ही नहीं कर पा रही थी.

सना मकबूल के बगल में रैपर नेजी भी खड़े हुए थे जैसे ही सना मकबूल का नाम विनर के तौर पर चुना गया तो वह बेहद ही खुश नजर आई और अब बिग बॉस के घर से बाहर आ जाने के बाद सना मकबूल का एक वीडियो भी काफी चर्चा में आ गया है जिसमें वह खचाखच बड़ी हुई भीड़ के बीच फंसी हुई नजर आई है.

इस दौरान सना मकबूल को कैसे निकाला गया है यह देखकर भी हर कोई हैरानी में रह गया है. दरअसल इस वीडियो में सना मकबूल बाहर आई हुई दिखाई देती हैं और इस दौरान धक्का मुखी का भी शिकार हो जाती है हालांकि वह मीडिया का रिएक्शन और लोगों का इतना प्यार देखकर वहां पर चीखने भी लग जाती है इस दौरान वह काफी ज्यादा खुश भी नजर आई.

Leave a Comment