सलमान खान की EX फ़्रेंड्स Somy Ali ने खोल दिये सलमान खान के काले राज,बोली हर रात मेरे साथ…

बॉलीवुड के अभिनेता सलमान खान इन दिनों काफी चर्चा में है क्योंकि लॉरेंस बिश्नोई से लगातार उनका धम्मकिया तक मिल रही है वहीं कुछ समय पहले ही अपने एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने लॉरेंस बिश्नोई को मिलने के लिए भी कहा हुआ था वहीं सोमवार के शाम उन्होंने रेड्डिट पर फैंस के साथ इंटरेक्ट भी किया है इस दौरान सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड ने फैंस के सभी सवालों के जवाब तक दिए हैं सलमान खान के साथ ब्रेकअप ऐश्वर्या के साथ उनके अफेयर और लॉरेंस बिश्नोई को लेकर भी अभिनेत्री ने बड़ा खुलासा किया है.

Latest Update Join Now

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर फैंस के साथ इस बातचीत में अभिनेत्री ने सलमान खान को लेकर भी कई प्रकार के खुलासा किया यूजर्स ने पूछा कि उन्होंने बॉलीवुड क्यों छोड़ा तो सोमी अली का कहना था कि क्योंकि साल 1990 में मैं सलमान खान के एक नहीं बल्कि 8 वन नाइट स्टैंड से परेशान थी.

अभिनेत्री बताती है कि मैं इन चीजों को देखकर थक चुकी थी इसलिए बॉलीवुड को हमेशा के लिए मैंने अलविदा कह दिया था मैं रोजाना फिजिकल और वर्बल्ली एब्यूज को नहीं झेल पाई मैंने इंडस्ट्री छोड़ी क्योंकि मैं जिस बॉयफ्रेंड के साथ थी वह ऐश नाम की लड़की को लेकर आया था.

अभिनेत्री आगे यहां तक भी बताती है कि उन्हें इंडस्ट्री से जाने के बाद कई फिल्में भी ऑफर आए थे लेकिन उनका वापस आना सलमान खान के लिए परेशानी बन जाता क्योंकि सलमान खान ने उनके कई प्रोजेक्ट्स को बंद करवाया था उनको डर था कि वह उनका सच बता देगी वह बॉलीवुड में उनका क्रश काबुल ने आई थी एक्टिंग करने नहीं।

एक्ट्रेस ने बिश्नोईयों को ‘बॉलीवुड का दाऊद और छोटा शकील’ कहा है. उनका कहना है कि सलमान से मेरी नफरत के बावजूद मैं नहीं चाहती कि किसी की जान को नुकसान पहुंचे. क्योंकि वो गांधी जी के आदर्शों पर चलती हैं. इसलिए वो नहीं चाहती कि किसी की जान जाए. वो मौत की सजा और हत्या जैसी चीजों के खिलाफ हैं.

आपको बता दें कि सोमी अली इन दिनों विदेश में बस गई हैं. यहां वो ‘नो मोर टियर्स’ एनजीओ चलाती हैं. सोमी अली और सलमान खान का अफेयर 8 साल तक चला था, जिसके बाद ऐश्वर्या राय और उनके आने के बाद सोमी-सलमान का रिश्ता टूट गया. दोनों अलग हो गए.

Latest Update Join Now

Hello friends..., My Name is Hanny Dhiman and my Educational Qualification is Bachelor of Arts (B.A) Graduation. And for the last 5 years I have been giving updates on education related schemes and categories like automobile and technology. On this khabarbharattak website also you all will be given updates related to all these categories through articles.

1 thought on “सलमान खान की EX फ़्रेंड्स Somy Ali ने खोल दिये सलमान खान के काले राज,बोली हर रात मेरे साथ…”

  1. I loved as much as you will receive carried out right here The sketch is tasteful your authored subject matter stylish nonetheless you command get got an edginess over that you wish be delivering the following unwell unquestionably come further formerly again as exactly the same nearly very often inside case you shield this hike

    Reply

Leave a Comment