बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान के ऊपर चाकू से हमला हुआ था जिस पर अब बांद्रा पुलिस ने हमला करने के मामले में कई सबूत सहित 1000 पन्नों की चार्ज सीट भी दाखिल कर दी है बांद्रा अदालत में दाखिल हुई इस सभी चार्जसीट में कई महत्वपूर्ण साक्ष्य भी पेश किए गए हैं.
मुंबई पुलिस के अनुसार इस चार्जसीट में पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए शरीफुल इस्लाम के खिलाफ मिले कई सबूत शामिल भी है यह चार्जसीट में 1000 पन्नो से ज्यादा लंबी भी है और इसमें फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट का भी जिक्र किया गया.
वहीं फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट के अनुसार घटना स्थल से चाकू का टुकड़ा और सैफ अली खान के शरीर से मिला चाकू का टुकड़ा तथा आरोपी के पास मिला टुकड़ा तीनों टुकड़े एक ही चाकू के थे इससे तो यही साफ होता है कि आरोपी शरीफुल इस्लाम ने ही सैफ अली खान के ऊपर हमला करने के लिए इस चाकू का इस्तेमाल किया।
वही इस जांच के दौरान आरोपी के बाएं हाथ के फिंगरप्रिंट रिपोर्ट का भी जिक्र किया गया है इसके साथ ही वारदात को अंजाम देने के बाद घटनास्थल से भागते समय सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद है फोरेंसिक जांच के दौरान सीसीटीवी में दिखाई दे रहे व्यक्ति का फैसियल रिकॉग्निशन एनालिसिस टेस्ट गिरफ्तार आरोपी से ही मैच हो गया.