आ गया JioTV+, मिलेगा 13 OTT ऐप्स और 800 चैनल्स का दमदार मजा, जियो ने लोगों को कर दिया खुश

टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो कई सेवाएं दे रहा है और इसके ब्रॉडबैंड प्लान में कई ओटीटी सेवाओं और लाइव टीवी चैनलों का लाभ मिलता है। अब तक इन ऐप्स का एक्सेस जियो सेट-टॉप बॉक्स (STB) के साथ मिलता था, लेकिन अब प्लेटफॉर्म ने एक डेडिकेटेड JioTV+ ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप को Android TV के साथ-साथ Apple TV और Amazon Fire OS डिवाइस पर भी इंस्टॉल किया जा सकता है।

कंपनी ने आधिकारिक प्रेस रिलीज़ में बताया है कि JioTV+ स्ट्रीमिंग ऐप सभी प्रमुख लोकप्रिय स्मार्ट टीवी प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। इसकी मदद से यूज़र्स को सिंगल-लॉगिन के साथ कई OTT ऐप्स तक आसान पहुँच मिलेगी। आधुनिक गाइड के अलावा इसमें स्मार्ट रिमोट कम्पैटिबिलिटी और पर्सनलाइज़्ड रिकमेंडेशन जैसे लाभ मिलेंगे। यूज़र्स अपनी भाषा और कैटेगरी के हिसाब से कंटेंट को फ़िल्टर भी कर सकेंगे।

JioTV+ ऐप में यूज़र्स को न्यूज़, एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स, म्यूज़िक, किड्स, बिज़नेस और भक्ति आदि समेत कई कैटेगरी के करीब 800 डिजिटल टीवी चैनल्स का एक्सेस मिलता है। इसके अलावा यह JioCinema Premium, Disney+ Hotstar, Sony Liv, Zee5 और FanCode जैसे 13 OTT प्लैटफ़ॉर्म का एक्सेस भी देता है।

स्मार्ट टीवी यूजर्स को JioTV+ ऐप को आसानी से डाउनलोड करने की सुविधा मिल रही है। एंड्रॉयड टीवी या गूगल टीवी यूजर्स इसे गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसी तरह की प्रक्रिया एप्पल टीवी और अमेजन फायरओएस संचालित टीवी में भी आजमाई जा सकती है।

जिन्हें जियो के स्ट्रीमिंग ऐप का एक्सेस मिल रहा है, उनमें जियो एयरफाइबर, जियोफाइबर प्रीपेड और जियोफाइबर पोस्टपेड यूजर्स शामिल हैं। जियोएयरफाइबर यूजर्स को सभी प्लान के साथ रिचार्ज करने पर जियोटीवी+ का एक्सेस मिलेगा, जियोफाइबर प्रीपेड यूजर्स को 999 रुपये या उससे अधिक के प्लान का एक्सेस मिलेगा और जियोफाइबर पोस्टपेड यूजर्स को 599 रुपये, 899 रुपये और उससे अधिक के प्लान का रिचार्ज करने पर जियोटीवी+ का एक्सेस मिलेगा।

Leave a Comment