दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार हैं. उनकी फिल्में ही नहीं बल्कि उनके गाने भी रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगते हैं. हाल ही में एक्टर ने भोजपुरी सिनेमा को अश्लील कहने वाले लोगों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने यह भी बताया कि ये कॉन्सेप्ट कहां से आया. जानिए उन्होंने क्या कहा…
दिनेश लाल यादव हाल ही में रजत शर्मा के शो ‘आपकी अदालत’ में पहुंचे. जहां उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की. इस दौरान उन्होंने भोजपुरी सिनेमा के कई बड़े राज भी खोले. जब निरहुआ से भोजपुरी फिल्मों में अश्लीलता फैलाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये सब इस सिनेमा के खिलाफ एक बड़ी साजिश है.
निरहुआ ने कहा कि मैं आपके शो से ये साफ कर देना चाहता हूं कि भोजपुरी सिनेमा को बेवजह बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. दिनेश लाल यादव ने आगे खुलकर बात करते हुए कहा कि हमारी इंडस्ट्री ने अश्लीलता कहीं और से नहीं बल्कि हिंदी फिल्मों से ही सीखी है. ‘चोली के पीछे क्या है’ से लेकर ‘सरकाई लो खटिया जाड़ा लगे’ तक वहां के गानों के बारे में कोई कुछ क्यों नहीं कहता.
इसके अलावा एक्टर ने यह भी कहा कि, यहां तो ‘सुबह से शाम तक, रात से सुबह तक’ जैसे गाने हैं तो ये क्या है? इनमें क्या दिखाया जा रहा है. बता दें कि दिनेश लाल यादव ने साल 2006 में फिल्म ‘चलत मुसाफिर मोह लियो रे’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. फिर उन्हें असली पहचान ‘निरहुआ रिक्शावाला’ से मिली. इस फिल्म के जरिए फैन्स ने दिनेश लाल यादव को निरहुआ नाम दिया. फिल्म में उनकी जोड़ी आम्रपाली दुबे के साथ देखने को मिली थी.