फेमस टीवी सीरियल साथ निभाना साथिया में गोपी बहू को तो हर कोई जानता ही होगा यह किरदार देवोलीना भट्टाचार्जी ने निभाया था. अब हाल ही में अभिनेत्री ने प्रेमानंद महाराज को लेकर अपनी आस्था और विश्वास पर भी बातचीत की है वह अपने पति शाहनवाज शेख के साथ पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में पहुंची हुई थी जहां पर उन्होंने अपनी पर्सनल जिंदगी को लेकर कई प्रकार के बड़े खुलासा किया।
देवोलीना बहुत मानती है प्रेमानंद महाराज जी को
इसी पॉडकास्ट में जब पारस छाबड़ा ही बता रहे थे कि कैसे कुछ समय पहले वह वृंदावन में प्रेमानंद महाराज जी के आश्रम में पहुंचे हुए थे और तब से उनकी जिंदगी में काफी ज्यादा बदलाव बिल्कुल तभी बीच में देवोलीना भी कूद पड़ती है और कहती है कि वह भी प्रेमानंद महाराज जी की बहुत बड़ी फॉलोअर्स है और उनकी सभी बातें सुना भी पसंद करते हैं.
उन्होंने बताया कि महाराज जी की बातें काफी पसंद आती है और उनको देखकर एक अलग ही प्रकार की एनर्जी भी आने लग जाती है अभिनेत्री देवोलीना ने खुलासा भी किया कि वह प्रेमानंद महाराज के वीडियो अपने पति शाहनवाज शेख को भी लगातार भेजती रहती है. तभी उनके पति ने भी महाराज के प्रति अपने आस्था का जिक्र किया।
देवोलीना के पति ने कही ये बातें
गोपी बहू के नाम से फेमस देवोलीना के पति ने पॉडकास्ट के दौरान बताया कि कैसे उन्हें भी महाराज जी की बातें काफी प्रभावित करती है शाहनवाज सीखने बताया कि महाराज जी धर्म को लेकर बातें ही नहीं करते वह केवल ज्ञान की बातें करते हैं वह किसी को गलत रास्ता भी नहीं दिखाई किसी को भड़कते भी नहीं है वह सही बातें करते हैं.