पहले हुआ बाल विवाह अब बन गई सब इंस्पेक्टर भाइयों ने कंधे पर बैठकर पूरे गाँव मे घुमाया,जाने हेमलता की पूरी कहानी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हर किसी का कोई ना कोई सपना जरूर होता है ! जिसे पूरा करने के लिए हर कोई अपनी पूरी कोशिश और खूब मेहनत करता है ! लेकिन सबके सपने सच हो सके ऐसा संभव नहीं होता ! जब हम कोई सपना देखते हैं और उसे पूरा करने के लिए पूरी कोशिश करते हैं ! तब हमें अपनी मंजिल के रास्ते में बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है !

ज्यादातर लोग इन कठिनाइयों से डरकर अपने घुटने टेक देते हैं !लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं ! जो इन कठिनाइयों और परेशानियों के बावजूद भी दृढ़ निश्चय कर टिके रहते हैं ! आखिरकार उन्हें अपनी मंजिल मिल ही जाती है ! निरंतर प्रयास करते रहना ही जीवन है !

आपका भी कोई सपना अवश्य होगा ! उस सपने को साकार करने के लिए आपने भी काफी परेशानियों का सामना किया होगा !आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए एक ऐसी कहानी बताने जा रहे हैं ! जिसके बारे में सुनकर आपको हिम्मत मिलेगी ! इन कठिनाइयों का सामना करने के लिए यह आर्टिकल काफी मददगार साबित हो सकता है !

आज हम आपको राजस्थान के बाड़मेर की रहने वाली बेटी हेमलता जाखड़ के बारे में बताने जा रहे हैं ! इस बेटी की कहानी सुनकर देश के हर नवयुवक के जीवन में एक नई उत्साह की लहर अवश्य दौड़ेगी ! हेमलता ने बचपन से ही वर्दी पहनने का सपना देखा था !जिसे उन्होंने साकार कर दिखाया ! सच्ची मेहनत और लगन से आप अपने सपने को सच कर सकते हैं !

8 साल की उम्र में हेमलता ने देखा था यह सपना

इंटरव्यू के दौरान हेमलता ने बताया की महज 8 साल की उम्र में ही उन्होंने पुलिस इंस्पेक्टर बंनने का सपना देखा था !अपने इस सपने को सच कर दिखाने के सफर में हेमलता को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा ! हर बार लोग उनके सपने को महज मजाक समझ लेते थे ! लेकिन हेमलता ने लोगों की बातों में ना आकर अपने सपने की ओर अपना केंद्र रखा ! उन्होंने समाज के ताने सुनते हुए हार नहीं मानी और अपने वर्दी पहनने के सपने को साकार कर दिखाया! राजस्थान के बाड़मेर जिले की बिटिया हेमलता जाखड़ अपने इस दमदार कारनामे की वजह से पूरे गांव में सम्मान का प्रतीक बन चुकी हैं ! हाल ही में हेमलता सब इंस्पेक्टर के रूप में तैनात हुई हैं !

ससुराल पक्ष से भी आई कई कड़ी कठिनाइयां

आपको बता दें कि 17 साल की उम्र में ही हेमलता का बाल विवाह हो गया था ! शादी के बाद हेमलता पर घर परिवार की सारी जिम्मेदारी आ गई थी ! इस बीच चार दीवारी में रहकर अपने सपने को पूरा करना उनके लिए बहुत ही मुश्किल था ! जिसके लिए उन्हें समाज के तानो का भी सामना करना पड़ा ! लेकिन इन कठिनाइयों और परेशानियों के बावजूद भी उन्होंने अपने कदम पीछे नहीं खींचे ! और आखिरकार उन्होंने अपने यह सपना साकार कर दिखाया!

वर्दी पहन पहुंची घर बहन को भाइयों ने कंधे पर बिठा घुमाया पूरा गांव

इतनी कठिनाइयों के बावजूद जब हेमलता ने अपना यह सपना साकार कर दिखाया और सब इंस्पेक्टर की वर्दी पहन अपने गांव पहुंची ! तो उनके भाइयों ने उनका भव्य स्वागत किया ! अपनी बहन को वर्दी में देखा बेहद भावुक हो गए !

हेमलता के भाइयों ने उन्हें बड़े गर्व से अपने कंधो पर बिठाया और इतना ही नहीं उन्हें पूरे गांव का चक्कर भी लगाया ! अपने बहन की इस कामयाबी को देख भाई काफी खुश नजरआए !इतनी कठिनाइयों के बाद हेमलता को मिली सफलता को लेकर उनके भाई और पूरा गांव सराहना करता हुआ नजर आया !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment