शोले फिल्म की शूटिंग के वक्त अमिताभ बच्चन ने इस एक्ट्रेस को कर दिया था प्रेग्नेंट , जानकर हो जाओगे हैरान !
During the shooting of Sholay film, Amitabh Bachchan had made this actress pregnant, you will be surprised to know!

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को सभी जानते हैं इनकी हर फिल्म सुपरहिट जाती है हालंकि अभी अभिनेता 80 उम्र से ज्यादा हो चुके हैं लेकिन अभी भी फिल्मों अपनी एक्टिंग से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लेते हैं | इनकी सबसे ज्यादा कामयाब फिल्मों में ‘शोले’ फिल्म है | जिसको करने के बाद अभिनेता को एक अलग ही पहचान मिली और उनकी एक्टिंग के लोग दीवाने हो गए | ये फिल्म देश और विदेशों में भी खूब गई थी | लेकिन इस फिल्म के दौरान कुछ ऐसा हुआ जो चर्चा का विषय बन गया था | तो आइये जानते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ था |
इस फिल्म के जय ,वीरू और गब्बर के किरदार ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा लिया था | जो अब तक की फिल्मों के सबसे पसंदीदा किरदार रहे हैं और लोग इनको आज भी उतना ही पर करते हैं जितना उस समय करते थे | इस फिल्म की जय और वीरू की दोस्ती ने लोगों के अंदर दोस्ती का असली महत्व बता दिया था | और इस फिल्म के गाने और विलेन को भी खूब पसंद किया था | लेकिन इस फिल्म के दौरान बहुत सारी घटनाएं भी हुई थीं ! इन्हीं घटनाओं में से एक घटना ऐसी भी जिसको जानने के बाद आप भी हैरान हो जायेंगे |
इस शोले फिल्म अमिताभ बच्चन ने जय का किरदार निभाया था और उनकी रियल लाइफ पत्नी जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने भी एक अहम् किरदार निभाया था | इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के अभिनय से सभी परिचित होंगे लेकिन इस फिल्म में शूटिंग के समय कुछ ऐसा हुआ था जिसने सभी को हैरान कर दिया दरअसल में बहुत कम लोग ही इस बात से परिचित होंगे कि शूटिंग के समय अमिताभ की एक गलती से जया प्रेग्नेंट हो गई थीं | एक वो भी समय था जब रेखा और अमिताभ के प्रेम की कहानी बॉलीवुड के सभी गलियारों में जोरों से चल रही थी लेकिन इनकी शादी नहीं हो पाई |
इस फिल्म के दौरान ही ये दोनों एक दूसरे के करीब आये और फिर दोनों दोस्त बन गये | बाद में इन दोनों ने सन 1973 में शादी कर ली | इस फिल्म के समय दोनों के शादी भी हुई थी | खबर के अनुसार जया शूटिंग के समय प्रेग्नेंट थीं | लेकिन प्रेग्नेंट होने के वाबजूद भी जया ने पूरी शूटिंग की और इस फिल्म के बाद ही अमिताभ बच्चन और जया की बड़ी बेटी श्वेता का जन्म हुआ था | ये फिल्म अभी लोगों की फेवरिट बनी हुई है |