जाने आज क्यों गुमनाम जिंदगी जी रही है Tv सीरियल की मशहूर गोपी बहु।

टीवी इंडस्ट्री के फेमस फैमिली शो ‘साथ निभाना साथिया’ से फेमस हुई जिया मानिक टीवी इंडस्ट्री से बिल्कुल गायब हो चुकी है ! उन्होंने अपने अच्छे खासे चल रहे एक्टिंग करियर को अपने ही हाथों से बर्बाद कर लिया ! आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए एक्ट्रेस जिया माणिक की जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें बताने जा रहे हैं !
टीवी एक्ट्रेस जिया मानिक का जन्म 18 फरवरी 1986 को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था ! 37 साल की हो चुकी जिया माणिक ने अपने करियर की शुरुआत फेमस फैमिली सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ से की थी ! यह फैमिली काफी ज्यादा लोकप्रिय हुआ ! जिसकी वजह से जिया माणिक की लोकप्रियता भी काफी बढ़ चुकी थी! गोपी बहू के नाम से फेमस चुकी जिया घर घर में पहचान पा चुकी थी !
दर्शको को भी गोपी बहू का अभिनय करती हुई जिया काफी पसंद आ रही थी ! इन्होंने अपनी सादगी और अभिनय से लोगों का दिल बखूबी जीत लिया था ! बता दें कि एक्ट्रेस 2010 में साथ निभाना साथिया शो का हिस्सा बनी थी ! तब से लेकर अब तक के उनके लुक में काफी बदलाव देखने को मिल चुके हैं ! एक्ट्रेस अब टीवी इंडस्ट्री में से गायब हो चुकी हैं ! लेकिन आज भी वह सोशल मीडिया के जरिए सुर्खियों में बनी रहती हैं !
जाने कैसे किया एक्ट्रेस ने अपना करियर खुद बर्बाद
अपने एक्टिंग करियर से अच्छा खासा नाम बना चुकी जिया ने अपने ही हाथों अपना कैरियर बर्बाद कर लिया ! यह दरअसल यह बात 2012 की है ! जब उन्होंने साथ निभाना साथिया शो के दौरान दूसरा सीरियल ‘झलक दिखला जा’ के साथ जुड़ी थी ! दरअसल साथ निभाना साथिया शो के मेकर्स को उनका किसी और के साथ जोड़ना बिल्कुल भी पसंद नहीं था !
View this post on Instagram
जिसके बाद दोनों के बीच में काफी मतभेद होने लगे ! इसके बावजूद एक्ट्रेस ने खुद को प्रता ड़ित करने का इल्जाम लगाकर हद ही कर दी !इसके बाद से जिया और सीरियल के मेकर्स दोनों के बीच दरार पड़ गई !
पुलिस के छापे में आया एक्ट्रेस का नाम
इतना कुछ करने के बाद एक्ट्रेस का नाम पुलिस के छापे पर भी उछाला गया ! दरअसल मुंबई के एक हुक्का बार में एक्ट्रेस पहुंची हुई थी ! उसी दौरान वहां पर पुलिस ने छापा मार दिया ! जिसमें एक्ट्रेस का भी नाम काफी उछाल आ गया ! सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा ट्रॉल्लिंग हुई जिसकी वजह से उनके करियर पर असर साफ दिखाई दिया ! बता दें कि एक्ट्रेस ने फेमस टीवी सीरियल में काम किया है !जिनमें जिया जूजू , तेरा मेरा साथ रहे , मनमोहिनी सबसे फेमस शो रहे है !
View this post on Instagram