सोशल मीडिया की बात करें तो यहां पर कब किस की किस्मत बदल जाए यह तो कोई भी नहीं जानता है वही अगर इस साल की बात करें तो कई लोगों की यहां पर किस्मत बदलती भी दिखाई दी है जिसमें प्रिया प्रकाश से लेकर रानू मंडल तक और अंजलि अरोड़ा से लेकर बिहार की विधि यादव तक कई नाम शामिल है वही किसी को फिल्मों और सीरियल में ब्रेक मिल चुका है तो किसी को सिंगिंग का बादशाह बना दिया गया है तो आइए जानते हैं कि सोशल मीडिया पर फोन और कैसे बन गया स्टार?
सबसे पहला नाम तो बिहार की विधि यादव का आता है जो कि इन दिनों एकता कपूर के सीरियल मुल्क की मेल लीड रोल में दिखाई दी है वहीं विधि यादव के रील्स देखकर ही एकता कपूर ने उनको सीरियल में बड़ा ब्रेक दे दिया है और अब सोशल मीडिया से सीधे तौर पर वह अभिनेत्री बन चुकी है.
वही रातों-रात अपनी मां लोगों को दीवाना बनाने वाली प्रिया प्रकाश तो हर किसी को याद ही होगी उनको भी इतनी ज्यादा शोहरत मिल चुकी कि उनको साउथ इंडस्ट्री की कई फिल्मों में बतौर अभिनेत्री के रूप में काम मिल चुका है.
अंजलि अरोड़ा कच्चा बदाम से काफी ज्यादा सुर्खियों में आई है वही अंजली अभिनेत्री के शो लॉकअप में भी दिखाई दे चुके हैं और उसके बाद और भी ज्यादा फेमस होती जा रही है.
वही इस लिस्ट में ढिंचक पूजा का नाम भी याद है उनका गाना सेल्फी मैंने ले ली काफी फेमस हुआ था और इस गाने ने उनको सोशल मीडिया पर ही बना दिया था वह सलमान खान के शो बिग बॉस के घर पहुंची थी जहां उन्होंने अपना दिलों का शूटर है मेरा स्कूटर गाया था.